UPI Payments : बटन वाले फोन से बिना इंटरनेट भी चला सकते हैं UPI, यहाँ जानिए पूरी प्रक्रिया...
UPI Payments: UPI can be run without internet from button phone, know here the whole process… UPI Payments : बटन वाले फोन से बिना इंटरनेट भी चला सकते हैं UPI, यहाँ जानिए पूरी प्रक्रिया...




UPI Payments Without internet :
नया भारत डेस्क : देश में यूपीआई बेस्ड ट्रांजैक्शन का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। यूपीआई सिस्टम के जरिए हम बस कुछ ही सेकेंडों के भीतर किसी को भी कहीं से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर किसी से मंगा भी सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई बेस्ड ऐप का यूज शॉपिंग करने, बिल पे करने और टिकट बुकिंग जैसे कामों के लिए भी किया जाता है। हालांकि ज्यादातर यूजर्स को पता होगा कि यूपीआई बेस्ड ये ऐप किसी स्मार्टफोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिये ही काम करते हैं।
लेकिन अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन के भी केवल अपने बटन वाले फोन के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आइये जान लेते हैं इसके पूरा प्रोसेस के बारे में : देश में यूपीआई (UPI) बेस्ड ट्रांजैक्शन का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। यूपीआई सिस्टम के जरिए हम बस कुछ ही सेकेंडों के भीतर किसी को भी कहीं से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर किसी से मंगा भी सकते हैं। (UPI Payments Without internet)
इसके अलावा यूपीआई बेस्ड ऐप का यूज शॉपिंग करने, बिल पे करने और टिकट बुकिंग जैसे कामों के लिए भी किया जाता है। हालांकि ज्यादातर यूजर्स को पता होगा कि यूपीआई बेस्ड ये ऐप किसी स्मार्टफोन पर इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिये ही काम करते हैं। लेकिन अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन के भी केवल अपने बटन वाले फोन के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। (UPI Payments Without internet)
स्मार्टफोन के बिना भी कर सकते हैं UPI ट्रांजैक्शन :
आप बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्टिविटी के केवल अपने नॉर्मल बटन वाले फोन के जरिए भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आप UPI 123PAY सर्विस के जरिए ऐसा कर सकते हैं। आप UPI 123PAY के जरिए इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) या फिर केवल मिस्ड कॉल के जरिए भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। आइये जान लेते हैं इसके पूरा प्रोसेस के बारे में। (UPI Payments Without internet)
UPI123Pay से गांवों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ेगा :
UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2016 में हुई थी। अब तक UPI पेमेंट के लिए स्मार्टफोन जरूरी था। इस वजह से गांवों में कई लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। पिछले साल दिसंबर में RBI ने कहा था कि वह फीचर फोन के लिए भी UPI लॉन्च करेगा। RBI का मानना है कि फीचर फोन के लिए UPI फैसिलिटी शुरू होने से गांवों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ेगा। इससे फाइनेंशियल सर्विस की पहुंच बढ़ेगी। गांवों में कई लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होते हैं। इसके अलावा वहां इंटरनेट की उपलब्धता की भी गारंटी नहीं होती है। (UPI Payments Without internet)
फीचर फोन का मतलब क्या है?
फीचर फोन का मतलब बेसिक फोन है। इस फोन में सिर्फ कॉल करने, कॉल रिसीव करने और मैसेज सेंड और रिसीव करने का फीचर होता है। आज भी आबादी का एक बड़ा हिस्सा इन फोन का इस्तेमाल करता है। खासकर गांवों में लोग फीचर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। (UPI Payments Without internet)
फीचर फोन से पेमेंट करने का प्रोसेस :
RBI के मुताबिक वे यूजर्स को ऑप्शन का एक मेन्यू देकर पेमेंट करने के लिए चार ऑप्शन देगा और आगे चलकर इन फीचर्स को जोड़ देगा। NPCI के जरिए फीचर फोन के यूजर्स चार तरीकों से पेमेंट कर सकेंगे. (UPI Payments Without internet)
IVR के जरिए :
आप IVR नंबर जैसे कि 080 4516 3666, 080 4516 3581 और 6366 200 200 नंबरों पर कॉल करके यूपीआई ट्रांजैक्शन को शुरू कर सकते हैं। यूपीआई आईडी वेरिफाई होने के बाद यूजर्स कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन करते करते हुए पेमेंट के लिए आगे बढ़ सकते हैं। (UPI Payments Without internet)
मिस्ड कॉल के जरिए :
इसके अलावा आप मिस्ड कॉल के जरिए भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यूजर्स मर्चेंट स्टोर पर दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करके पैसा मंगाना या भेजना और बिल पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल नंबर और बिल की रकम के साथ एक टोकन बनाएगा। इसके बाद आप मर्चेंट से दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और ट्रांजैक्शन के वेरिफिकेशन के लिए आपको 08071 800 800 नंबर से एक कॉल आएगी। फिर प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको अपना UPI पिन दर्ज करना होगा। (UPI Payments Without internet)
फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट वाला फीचर देश में पहले से मौजूद था, लेकिन USSD बेस्ड होने की वजह से इसका इस्तेमाल ज्यादा नहीं हुआ। यूजर्स *99# कोड के जरिए स्मार्टफोन के बिना या इंटरनेट कनेक्शन के बिना मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। (UPI Payments Without internet)