Car Safety Tips: सुरक्षा से नहीं कोई समझौता! कार खरीदने से पहले चेक कर लें ये जरुरी सेफ्टी फीचर, यहाँ देखे पूरी डिटेल...
Car Safety Tips: No compromise on safety! Check these important safety features before buying a car, see full details here... Car Safety Tips: सुरक्षा से नहीं कोई समझौता! कार खरीदने से पहले चेक कर लें ये जरुरी सेफ्टी फीचर, यहाँ देखे पूरी डिटेल...




Car Safety Tips :
नया भारत डेस्क : आजकल लोग अपनी मेहनत की कमाई को वर्षों तक इक्कठा करके कार खरीदते हैं. लेकिन कार में यात्रा का सुरक्षित होना भी बहुत अधिक जरूरी होता है. एक कंज्यूमर सर्वे में 65% से अधिक लोगों ने यह माना है कि किसी भी वाहन में सुरक्षा फीचर्स का होना बहुत जरूरी है. (Car Safety Tips)
साथ ही अब नए वाहन खरीदने वाले ग्राहकों में भी उसके सुरक्षा फीचर्स को लेकर जागरूकता बढ़ी है और वे गाड़ी खरीदते समय लुक के साथ- साथ इसपर भी काफी ध्यान देने लगे हैं. ऐसे ही एक फीचर की जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं, जिसके कारण हादसा होने का खतरा काफी कम हो जाता है. (Car Safety Tips)
कैसा है फीचर
मॉडर्न कारों में सेफ्टी के लिए ईएससी फीचर को दिया जाता है. इसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल कहा जाता है. यह एक ऐसा फीचर है, जिससे ड्राइवर कार पर कंट्रोल बनाए रखता है. इस फीचर के कारण कई मौकों पर कार को हादसों से सुरक्षित रखा जा सकता है. (Car Safety Tips)
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
कई कार दुर्घटनाएं इसलिए होती हैं क्योंकि कार कोनों में ओवरस्टेयर या अंडरस्टेयर, गीली सड़कों में कम ट्रैक्शन के कारण कंट्रोल खो देती है. ESC कार के व्यक्तिगत व्हील रोटेशन के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील कोण की निगरानी करता है. इमरजेंसी की स्थिति के दौरान ईएससी ब्रेक लगाता है और कंट्रोल हासिल करने के लिए इंजन की पावर को बैलेंस करता है. (Car Safety Tips)