NPS: पत्नियों को मिलेगा 45000 रूपये महीने, बस खुलवाना होगा ये खाता जानिये पूरी डिटेल यहां पर...

NPS: Wives will get Rs 45000 per month, just have to open this account, know full details here... NPS: पत्नियों को मिलेगा 45000 रूपये महीने, बस खुलवाना होगा ये खाता जानिये पूरी डिटेल यहां पर...

NPS: पत्नियों को मिलेगा 45000 रूपये  महीने, बस खुलवाना होगा  ये खाता  जानिये पूरी डिटेल यहां पर...
NPS: पत्नियों को मिलेगा 45000 रूपये महीने, बस खुलवाना होगा ये खाता जानिये पूरी डिटेल यहां पर...

National Pension Scheme :

 

केंद्र सरकार की योजनाएं आमजनों के लिए वरदान शाबित हो रही हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाकर लोग अपने आगे के जीवन को सुधारने का प्रयास करते हैं। इन योजनओं में ऐसी कई अलग-अलग तरह योजनाएं शामिल हैं। जैसे कि अगर आप बचत करने की सोचें तो आपके लिए कई बचत योजनाएं हैं।  (National Pension Scheme)

वहीं अगर आप पत्नी के नाम पर निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए भी खास योजना है। पत्नी के नाम पर छोटा सा निवेश करने के बाद करीब 45,000 रुपये महीना पेंशन का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए आपको सबसे पहले एक खाता ओपन करवाना होगा। इस स्कीम के तहत आपको रेगुलर इनकम (Regular Income) होती रहेगी। यानी आपको रेगुलर पेंशन मिलती रहेगी।  (National Pension Scheme)

आपको बता दें कि NPS में खाता खोलने पर आपकी पत्नी को 60 साल पूरी होने पर एकमुश्त राशि मिलेगी। साथ ही पेंशन के रूप में हर महीने रेगुलर इनकम होती रहेगी। आप NPS खाते में सुविधानुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं।

आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। 60 साल की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है। नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं। (National Pension Scheme)

इसमें सबसे खास बात यह है कि NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी। इससे आपकी पत्नी जब 60 साल की आयु पार कर लेगी, तब पेंशन का लाभ दिया जाएगा।  (National Pension Scheme)

हर महीने कितनी होगी कमाई?

उदाहरण से समझिए- अगर आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5,000 रुपये का निवेश करते हैं। अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 प्रतिशत रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे। उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे। (National Pension Scheme)