Unicorn 2023 Launch : होंडा की इस प्रीमियम बाइक ने मार्केट में दी दस्तक! देगी तगड़ा माइलेज, कीमत भी है कम...

Unicorn 2023 Launch: This premium bike of Honda knocked in the market! Will give strong mileage, the price is also low... Unicorn 2023 Launch : होंडा की इस प्रीमियम बाइक ने मार्केट में दी दस्तक! देगी तगड़ा माइलेज, कीमत भी है कम...

Unicorn 2023 Launch : होंडा की इस प्रीमियम बाइक ने मार्केट में दी दस्तक! देगी तगड़ा माइलेज, कीमत भी है कम...
Unicorn 2023 Launch : होंडा की इस प्रीमियम बाइक ने मार्केट में दी दस्तक! देगी तगड़ा माइलेज, कीमत भी है कम...

Unicorn 2023 Launch :

 

नया भारत डेस्क : होंडा मोटसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने घरेलू बाजार में अपने मशहूर बाइक Honda Unicorn के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 1,09,800 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी है और इसे एक ही वेरिएंट में बेचा जाएगा. होंडा अपनी इस बाइक पर 3 साल की वारंटी के साथ 7 साल की ऑफ्शनल एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर कर रही है. आइए इसके बारे में जान लेते हैं. (Unicorn 2023 Launch)

क्या हैं खूबियां

होंडा की नई यूनिकॉर्न 2023 में कई खूबियों को दिया गया है. इसमें चार रंगों का विकल्प दिया गया है. बाइक को डायमंड टाइप फ्रेम के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क और हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर ड्रम ब्रेक मिलते हैं. इसके साथ ही इसमें सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है. बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. (Unicorn 2023 Launch)

नई Honda Unicorn पिछले मॉडल की तुलना में तकरीबन 4100 रुपये महंगी है. हालांकि कंपनी ने इसमें कुछ नए अपडेट्स के साथ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं. होंडा यूनिकॉर्न एक प्रीमियम 160cc कम्यूटर मोटरसाइकिल है जिसमें क्रोम एम्बेलिशमेंट के साथ आकर्षक हेडलैंप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, लंबी सिंगल-पीस सीट और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील दिए गए हैं. इसे चार कलर शेड्स में पेश किया गया है, जिसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और पर्ल सायरन ब्लू शामिल हैं. (Unicorn 2023 Launch)

बेहतरीन माइलेज

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग के निदेशक योगेश माथुर ने कहा कि होंडा यूनिकॉर्न ने अपने बेहतरीन स्टाइल, डिजाइन, पावर और एडवांस एर्गोनॉमिक्स के साथ अपने सेगमेंट में शानदार ट्रेंड सेट किया है. नया OBD2 PGM-FI इंजन इसे एक कदम आगे ले जाता है, जिसमें बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगा. नया यूनिकॉर्न अब आकर्षक पर्ल सायरन ब्लू कलर में भी आती है. उन्होंने कहा कि हम इस मोटरसाइकिल को अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए पेश करने के लिए उत्साहित हैं. (Unicorn 2023 Launch)

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से बाइक को सिर्फ एक ही वैरिएंट में लाया गया है. इसकी एक्स शोरुम कीमत 109800 रुपये तय की गई है. बाइक में 10 साल की वारंटी को भी ऑफर किया जा रहा है.