Hero Bike Offer: हीरो बाइक की खरीद पर मिल रही बड़ी छूट, सिर्फ 15 हज़ार रुपये में खरीदें 85 हजार वाली सुपर स्प्लेंडर बाइक, यहां जानें ऑफर डिटेल्स.....
Hero Bike Offer: Big discount on the purchase of Hero bike, buy 85 thousand super splendor bike for just 15 thousand rupees, know offer details here..... Hero Bike Offer: हीरो बाइक की खरीद पर मिल रही बड़ी छूट, सिर्फ 15 हज़ार रुपये में खरीदें 85 हजार वाली सुपर स्प्लेंडर बाइक, यहां जानें ऑफर डिटेल्स.....




Hero Bike Offer :
नया भारत डेस्क : हीरो की स्प्लेंडर बाइक दुनिया भर में काफी ज्यादा पसंद की जाती है. स्प्लेंडर अपने डिजाइन के साथ-साथ माइलेज एवं कम मेंटेनेंस वाली बाइक के लिए काफी प्रसिद्ध है. उसके साथ स्प्लेंडर हर वर्ग के लोगों के लिए एक सटीक बाइक में से एक है. जहां युवा इस के स्टाइल को पसंद करते हैं वही बाइक का इस्तेमाल करने वाले लोग इसकी हेवी ड्यूटी के कारण इसे पसंद करते हैं. अगर आप भी हीरो की स्प्लेंडर बाइक लेने की सोच रहे हैं. तो, आपके लिए शानदार ऑफर है जी हां हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक जिसकी कीमत करीब 85 हज़ार रुपये है. उसे आप सिर्फ ₹15000 में आसानी से खरीद सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे इसके बारे में विस्तार से … (Hero Bike Offer)
हीरो ने अपनी इस बाइक में 124.7CC का इंजन दिया है. इस बाइक का इंजन 10.8Ps की पावर और 10.6nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके माइलेज की अगर बात करें तो यह बाइक प्रतिलीटर 80 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकता है. यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की जा चुकी है. (Hero Bike Offer)
अगर आप अपने लिए एक सेकंड हेंड Super Splendor लेने की सोच रहे हैं तो OLX पर लिस्टेड की गयी इस बाइक पर नजर डाल सकते हैं. OLX पर बेची जा रही यह बाइक साल 2013 की मॉडल है और इसके रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है. OLX पर इस बाइक की कीमत 17,500 रुपये रखी गयी है. बता दें इस बाइक पर बेचने वाले की तरफ से किसी भी तरह का कोई EMI ऑफर नहीं दिया जा रहा है. इसलिए अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए एक बार में भी भुगतान करना पड़ेगा. (Hero Bike Offer)
Droom पर दिए जा रहे ऑफर्स की अगर बात करें तो ड्रूम पर इस बाइक को 15,000 रूपये में खरीद सकते हैं. यह बाइक साल 2012 की है और दिल्ली से रेजिस्टर्ड है. अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसके साथ आपको फाइनेंस प्लान्स भी मिल जाएंगे. Bikes4Sale पर मिल रहे इस बाइक की कीमत 22,500 रुपये रखी गयी. यह बाइक साल 2015 की मॉडल है और यह बाइक भी दिल्ली से रेजिस्टर्ड है. अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको एक बार में भुगतान करना पड़ेगा. क्योंकि, इस बाइक के साथ किसी भी तरह का फाइनेंस प्लान या फिर ऑफर नहीं दिया जा रहा है. (Hero Bike Offer)