Cyber Attack : मोबाइल बैंकिंग करने वाले लोग सावधान! तेजी से फैल रहा है ये वायरस, RBI ने किया अलर्ट, देखे पूरी डिटेल्स...

Cyber ​​Attack: Mobile Banking People Beware! This virus is spreading rapidly, RBI alerts, see full details... Cyber Attack : मोबाइल बैंकिंग करने वाले लोग सावधान! तेजी से फैल रहा है ये वायरस, RBI ने किया अलर्ट, देखे पूरी डिटेल्स...

Cyber Attack : मोबाइल बैंकिंग करने वाले लोग सावधान! तेजी से फैल रहा है ये वायरस, RBI ने किया अलर्ट, देखे पूरी डिटेल्स...
Cyber Attack : मोबाइल बैंकिंग करने वाले लोग सावधान! तेजी से फैल रहा है ये वायरस, RBI ने किया अलर्ट, देखे पूरी डिटेल्स...

Cyber Attack on Mobile Banking :

 

देश के साइबर क्षेत्र में नया मोबाइल बैंकिंग वायरस फैल रहा है. इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम यानी CERT-in ने कहा है कि भारतीय बैंक के ग्राहकों को नए सोवा एंड्रॉयड ट्रोजन के जरिये निशाना बनाया जा रहा है. इसमें मोबाइल बैंकिंग को लक्ष्य किया जा रहा है. इस मालवेयर का नया संस्करण यूजर्स को धोखा देने के लिए नकली एंड्रॉयड एप्लिकेशन के साथ छिपता है. इसके बाद यह क्रोम, अमेजन, एनएफटी जैसे लोकप्रिय ऐप के लोगो के साथ दिखाई देता है. जिससे लोग धोखा खा जाते हैं. इससे बचने का एक ही उपाय है कि यूजर्स केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही किसी ऐप को डाउनलोड करें. (Cyber Attack on Mobile Banking )

वायरस हटाना है मुश्किल :

अगर ये मालवेयर एक बार फोन में आ जाता है तब इसे हटाना मुश्किल होता हैजब यूजर अपने नेट बैंकिंग ऐप को लॉगइन करके बैंक अकाउंट को एक्सेस करता है. तब ये मालवेयर यूजर के क्रेडेंशियल को कैप्चर कर लेता है. सोवा ट्रोजन का नया वर्जन बैंकिंग ऐप्स और क्रिप्टो वॉलेट समेत 200 से ज्यादा मोबाइल एप्लीकेशंस को टार्गेट करता है.(Cyber Attack on Mobile Banking )

एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक और करूर वैश्य बैंक सहित तमाम बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस मालवेयर के बारे में सचेत किया है. अन्य तमाम बैंक भी ग्राहकों को अलर्ट भेजने की योजना बना रहे हैं.

एचडीएफसी बैंक के चीफ इंफोर्मेशन सिक्यूटिरी ऑफिसर समीर रातोलिकर का कहना है कि इस मालवेयर से सुरक्षित रहने के लिए कई तरह के सुझाव कस्टमर्स को दिए गए हैं. इसमें प्रमुख हैं कि यूजर किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐप्स को डाउनलोड बिल्कुल न करें.

इसके अलावा यूजर्स लेटेस्ट पैच के साथ अपने एंड्रॉयड डिवाइस को नियमित तौर पर अपडेट करते रहें. इसके अलावा सबसे अहम बात है कि यूजर्स किसी भी अविश्वसनीय वेबसाइट पर विजिट न करें और किसी भी संदेहजनक लिंक पर भूल कर भी क्लिक न करें. (Cyber Attack on Mobile Banking ​​​​​​​)

थोड़ी सावधानी से होगी सुरक्षा :

इस मालवेयर को एसएमएस के जरिये भेजा जाता है. मोबाइल फोन में जैसे ही ये फेक ऐप इंस्टॉल होता है. ये फोन में पहले से डाउनलोड सभी ऐप्स को कॉपी कर लेता है और फाइनेंशियल एप्लीकेशन को अपना टार्गेट बनाता है.

इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि एंड्रॉयड डिवाइस पर कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने से पहले उस ऐप की सारी डिटेल्स को ध्यान से रिव्यू करें. उसके डाउनलोड नंबर को देखें. यूजर्स का रिव्यू पढ़ें. उनके कमेंट्स देखें और एडिशनल इंफोर्मेशन सेक्शन में जरूर झांके. ये मालवेयर कीस्ट्रॉक्स को कलेक्ट करने, कुकीज को चुराने, मल्टीफैक्टर ऑथेंटिकेशन को इंटरसेप्ट करने, स्क्रीनशॉट लेने और वेबकैम से रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है.

ये ऐप आपके मोबाइल को एन्क्रिप्ट कर सकता है. और संवेदनशील ग्राहक डेटा को खतरे में डाल सकता है और साथ ही बड़े पैमाने पर आपके साथ वित्तीय धोखाधड़ी भी कर सकता है. बैंकों ने अपने ग्राहकों से कहा है कि बैंक खाते में किसी भी असामान्य गतिविधि होने पर इसकी जानकारी अपने बैंक को तुरंत दें ताकि इस पर आगे उचित कार्रवाई की जा सके. (Cyber Attack on Mobile Banking ​​​​​​​)