Diwali Shopping: अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर नहीं, बल्कि यहाँ पर मिल रहा है सबसे सस्ता सामान, लोग कर रहे है धड़ाधड़ दिवाली की शॉपिंग....

Diwali Shopping: Not on Amazon or Flipkart, but the cheapest stuff is being found here, people are doing Diwali shopping in a hurry. Diwali Shopping: अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर नहीं, बल्कि यहाँ पर मिल रहा है सबसे सस्ता सामान, लोग कर रहे है धड़ाधड़ दिवाली की शॉपिंग....

Diwali Shopping: अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर नहीं, बल्कि यहाँ पर मिल रहा है सबसे सस्ता सामान, लोग कर रहे है धड़ाधड़ दिवाली की शॉपिंग....
Diwali Shopping: अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर नहीं, बल्कि यहाँ पर मिल रहा है सबसे सस्ता सामान, लोग कर रहे है धड़ाधड़ दिवाली की शॉपिंग....

Diwali Shopping :

 

नया भारत डेस्क : महज कुछ दिनों में दिवाली आने वाली है। ऐसे में इस त्योहारों को लेकर मार्केट भी एक्टिव हो जाता है। दिवाली के समय लोगों में खासकर खरीदारी का उत्साह रहता है। दिल्ली-NCR के बाजारों में भी दीपावली की रौनक देखने को मिल रही है. कोविड-19 के चलते दो साल तक बाजार फीका रहा मगर इस बार रौनक पूरी है. मार्केट सज-संवर चुके हैं. दुकानों को रंग-बिरंगी लाइट्स, सजावटी सामान, दिये, बंधनवार से डेकोरेट किया गया है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग ऑफर्स भी निकाले गए हैं. ज्यादा से ज्यादा छूट दी जा रही है. सोशल मीडिया से लेकर अखबारों में विज्ञापन दिए जा रहे हैं. कपड़े, गिफ्ट आइटम, बर्तन, जूलरी, फुटवियर, कॉस्मेटिक आइटम के व्यापारियों ने स्टॉक इकट्ठा कर लिया है. होलसेल से लेकर रिटेल मार्केट में फुटफॉल गजब का है. दिल्‍ली-एनसीआर में दिवाली शॉपिंग के लिए कौन सी मार्केट में क्‍या हाल है, शॉपिंग करके लौटे लोगों से जानिए. (Diwali Shopping)

कहां है ये सस्ता बाजार? 

आपने दिल्ली के सरोजनी नगर, लक्ष्मी नगर और चांदनी चौक के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन आज हम आपको इससे भी सस्ते मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां लुई वीटन, रेमंड्स, ज़ारा, एच एंड एम और फॉरएवर 21 जैसे ब्रांड्स के सामान भी मिल जाएंगे. बस आपको ब्रांड्स की समझ होनी चाहिए. ये बाजार दिल्ली के जामा मस्जिद के पास सुबह के वक्त लगता है. यहां जाने के लिए आपको जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (वॉयलेट लाइन) से एक्जिट करना होगा. यहां आपको एक से बढ़कर एक बैग आपकी मनचाही कीमत में मिल जाएंगे. आपको बता दें कि इस बाजार में एक्सपोर्ट और रिजेक्टेड माल ही मिलता है. यहां 150 रुपये में एक से बढ़कर एक फैंसी कपड़े मिल जाएंगे. यहां जाने से पहले आपको कुछ सावधनियां भी रखनी हैं. (Diwali Shopping)

इन बातों को रखें याद: 

यहां जाने का सबसे अच्छा समय सुबह का है. इस दौरान यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती है. बाजार में पहुंचने से पहले अपने पर्स और बैग का खास ख्याल रखना है. यहां जाने पर आपको ज्यादातर पेमेंट कैश में करनी होगी. यहां मिलने वाले कई सामान डिफेक्टिव हो सकते हैं इसलिए सामान लेने से पहले चेक करना न भूलें. यहां जाने वाले को मोल भाव में एक्सपर्ट होना होगा. यहां जाने के लिए खुद के वाहन के बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. (Diwali Shopping)