RBI Digital Currency: RBI ने लॉन्च किया अपना Digital Currency,पहले दिन ही हुए 275 करोड़ रुपये के सौदे...अब कैश की दुनिया होगी खत्म...
RBI Digital Currency: RBI launched its digital currency, deals worth Rs 275 crore were done on the first day itself...now the world of cash will end... RBI Digital Currency: RBI ने लॉन्च किया अपना Digital Currency,पहले दिन ही हुए 275 करोड़ रुपये के सौदे...अब कैश की दुनिया होगी खत्म...




RBI Digital Currency:
नया भारत डेस्क : भारत भी उन चंद देशों में शामिल हो गया है जिसकी अपनी खुद की डिजिटल करेंसी है . जी हां, 1 नवंबर को RBI अपना खुद का डिजिटल रुपया जारी कर दिया है. हालांकि आपको बता दें अभी ये सिर्फ पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. डिजिटल करेंसी लाने की बात बजट घोषणा के समय ही हो चुकी थी. उस समय से ही इंतजार हो रहा था कि डिजिटल करेंसी कब आएगी. अब लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है.अब जेब में कैश लेकर चलता पुराने जमाने की बात होगी क्या पायलट प्रोजेक्ट में आम लोग इस वर्चुअल करेंसी को खरीद सकते हैं? ये करेंसी कैसी होगी? इसका दाम क्या होगा? इस करेंसी की कोई गारंटी भी है या नहीं. जानिए इस लेख में. (RBI Digital Currency)
इन 9 बैंकों में हुई डिजिटल करेंसी की शुरुआत :
रिजर्व बैंक ने अभी देश के 9 बैंकों में डिजिटल करेंसी जारी करने के लिए अधिकृत किया है. ये बैंक हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी बैंक. (RBI Digital Currency)
कैसे काम करेगी डिजिटल करेंसी :
डिजिटल करेंसी एक ऐसी करेंसी है, जिसे देख या छू नहीं सकते लेकिन यह आम करेंसी की तरह ही काम करेगी. बस यह डिजिटल फॉर्मेट में होगी. यह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी. डिजिटल करेंसी से लेनदेने, बिल जमा आदि जैसे काम किए जा सकेंगे. इस डिजिटल करेंसी को ऑनलाइन वॉलेट में रखा जा सकेगा. डिजिटल करेंसी को भी सामान्य करेंसी की तरह देश में कानूनी मान्यता प्राप्त होगी. (RBI Digital Currency)
डिजिटल करेंसी के चलन के बाद जेब में कैश रखने से छूट मिल जाएगी. इसकी वैल्यू भी रुपए के बराबर होगी. इसे मोबाइल वॉलेट में रखा जा सकेगा और इसे रखने के लिए बैंक अकाउंट भी जरूरत नहीं होगी. डिजिटल करेंसी के बाद नोट छापने की लागत घटेगी और नगद अर्थव्यवस्था घटाने में भी मदद मिलेगी. डिजिटल करेंसी को नोट से भी बदला जा सकेगा. कैश के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित तरीके से डिजिटल करेंसी से खरीददारी की जा सकेगी.(RBI Digital Currency)
बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी जैसे बिटकॉइन, ईथर आदि एक प्राइवेट वर्चुअल करेंसी हैं, जबकि डिजिटल करेंसी को सरकार से कानूनी मान्यता प्राप्त है और इसमें जोखिम नहीं होता है. क्रिप्टोकरेंसी से मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकियों की आर्थिक मदद जैसे खतरे हैं लेकिन डिजिटल करेंसी में ये खतरा नहीं है. अगर आप यूपीआई से बैंक अकाउंट के बजाय डिजिटल करेंसी में भुगतान करते हैं तो इससे इंटरबैंक सेटलमेंट की जरूरत नहीं होगी और इसमें पेमेंट्स से लागत भी कम आएगी. दुनिया के 9 देशों में अब तक डिजिटल करेंसी लॉन्च हो चुकी है और दुनिया के कई अन्य देश भी इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.(RBI Digital Currency)