Post Office Bank Account : पोस्ट ऑफिस में है बचत खाता! तो जान लीजिये ये नये नियम...

Post Office Bank Account: There is a savings account in the post office! So know these new rules... Post Office Bank Account : पोस्ट ऑफिस में है बचत खाता! तो जान लीजिये ये नये नियम...

Post Office Bank Account : पोस्ट ऑफिस में है बचत खाता! तो जान लीजिये ये नये नियम...
Post Office Bank Account : पोस्ट ऑफिस में है बचत खाता! तो जान लीजिये ये नये नियम...

Post Office Bank Account :

 

नया भारत डेस्क : सरकार ने डाकघर बचत खाते से जुड़ी योजनाओं में तीन जरूरी अहम बदलाव किए हैं। डाकघर बचत खाता (संशोधन) योजना-2023 के तहत अब संयुक्त खाताधारकों की संख्या में इजाफा किया गया है। इसके साथ ही रकम निकासी और ब्याज भुगतान संबंधी नियमों को भी संशोधित किया गया है। (Post Office Bank Account)

केंद्र सरकार ने डाकघर बचत खाते में संयुक्त खाता धारकों की संख्या बढ़ा दी है। अब तक दो लोगों के नाम पर ही संयुक्त खाता खोला जा सकता था, अब इसकी संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई है। यानी परिवार के तीन सदस्य एक खाते में साझेदार होंगे। तीनों साझेदार वयस्क होने चाहिए। नाबालिग को संयुक्त खाते में शामिल नहीं किया जा सकता है। (Post Office Bank Account)

निकासी नियम में बदलाव सरकार ने डाकघर के खाते से पैसे निकालने के नियम भी बदले हैं। अब ग्राहकों को रकम निकासी के लिए फॉर्म-2 की जगह फॉर्म-3 जमा करना होगा। इस बदलाव के बाद अब ग्राहक केवल पासबुक दिखाकर ही खाते से कम से कम 50 रुपये निकाल सकते हैं। पहले 50 रुपये के लिए भी फॉर्म 2 भरकर और पासबुक पर हस्ताक्षर कर पैसे निकालने पड़ते थे। इसके साथ ही वित्त वर्ष के अंत में खाते में न्यूनतम 500 रुपये होने अनिवार्य है। इससे कम होने पर 50 रुपये शुल्क काटा जाएगा। (Post Office Bank Account)

जमा राशि पर ब्याज की गणना में भी परिवर्तन

तीसरे अहम बदलाव के तहत अब बचत खाते में महीने की 10वीं तारीख से आखिरी दिन तक सबसे कम राशि पर सालाना चार फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। इस तरह ब्याज की गणना की जाएगी और प्रत्येक वर्ष के अंत में खाते में जमा किया जाएगा। वहीं, अगर किसी खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में खाताधारक को ब्याज की रकम उसी महीने में मिलेगी, जिस महीने में व्यक्ति की मृत्यु हुई है। गौरतलब है कि भारतीय डाकघर की बचत योजनाओं में अलग-अलग ब्याज दरें रही हैं। पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलने पर सालाना चार फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है। (Post Office Bank Account)