Geyser Buying Tips: Geyser खरीदने जा रहे तो पहले इन बातों को जान लें, बचेगी बिजली झट से गरम होगा पानी, जानें पते की बात...

Geyser Buying Tips: If you are going to buy Geyser, then first know these things, electricity will be saved, water will be heated quickly, know the address... Geyser Buying Tips: Geyser खरीदने जा रहे तो पहले इन बातों को जान लें, बचेगी बिजली झट से गरम होगा पानी, जानें पते की बात...

Geyser Buying Tips: Geyser खरीदने जा रहे तो पहले इन बातों को जान लें, बचेगी बिजली झट से गरम होगा पानी, जानें पते की बात...
Geyser Buying Tips: Geyser खरीदने जा रहे तो पहले इन बातों को जान लें, बचेगी बिजली झट से गरम होगा पानी, जानें पते की बात...

Things in mind before buying a geyser :

 

साथियों, सर्दी का मौसम आने वाला है लोग नए गीज़र खरीदने लगे है, साथियों, अगर आप भी अगर गैस गीज़र खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपको गैस गीज़र खरीदते वक़्त कौन से मुख्य बिंदु ध्यान रखने है आज हम इस आर्टिकल में आपको उन बिन्दुओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. 

नया भारत डेस्क : सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. जाहिर है आप अपने बाथरूम या किचन में गीजर या वाटर हीटर (water heater) लगवाना चाहेंगे या बदलवाना. इसके लिए खरीदारी करनी होगी. लेकिन क्या आप खरीदने से पहले कुछ जरूरी होम वर्क करने वाले हैं? अगर नहीं तो कर लेना चाहिए. इससे आप एक सही और अपनी जरूरत को प्रोडक्ट खरीद सकेंगे.आइए हम यहां गीजर खरीदने से पहले ध्यान में रखने वाली कुछ जरूरी बातों (geyser buying tips) पर चर्चा कर लेते हैं.  (Geyser Buying Tips)

पावर सेवर गीजर ले :

मार्केट में कई तरह के गीजर (Geyser) उपलब्ध हैं. आप या तो एक इलेक्ट्रिक गीजर,गैस गीजर, या कुछ और खरीद सकते हैं. यह आपके बजट और जरूरत पर निर्भर करता है. पोलर इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप अपने बिजली के बिल को बचाना चाहते हैं तो गैस गीज़र खरीद सकते हैं करें और अगर आपको ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी की जरूरत है, तो इलेक्ट्रिक गीजर खरीद सकते हैं.  (Geyser Buying Tips)

जरूर देखें गीजर की स्टार रेटिंग :

जब आप एक बार गीजर का प्रकार और ब्रांड तय कर लें, तो सुनिश्चित करें कि आपने उस स्पेशल गीजर की समीक्षा और रेटिंग की जांच की है. हां, वह रिव्यूज वेरिफाइड या प्रामाणिक होने चाहिए. कोशिश करें कि 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर खरीदें. इसके लिए कुछ जटिल रिसर्च और जमीनी होमवर्क करने की जरूरत है. साथ ही उस गीजर की बिजली की खपत और लागत की जांच करें. आप सीधे कंपनी को कॉल कर प्रोडक्ट के बारे में पूछताछ कर सकते हैं.  (Geyser Buying Tips)

गीजर लेने का क्या है मकसद :

आपको गीजर या वाटर हीटर (water heater) लेना है लेकिन किसलिए लेना है, यह सोचा है आपने! यह तय कर लीजिए. आप बाथरूम, किचन या ऑफिस में गीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले, आपको अपनी जरूरत कहां है यह ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट का चयन करना होगा. सही साइज चुनना और आपको जो चाहिए उसके लिए इस्तेमाल करना जरूरी है. (Geyser Buying Tips)

कितने लीटर का गीजर होगा सही :

गीजर अलग-अलग साइज में उपलब्ध हैं. साइज घर में सदस्यों की संख्या पर निर्भर करता है और आपको कितनी बार गर्म पानी की जरूरत होती है, इस पर भी निर्भर करता है. अगर आपके परिवार में सिर्फ दो सदस्य हैं तो 25 लीटर का गीजर लेना सही फैसला नहीं है. अगर आपका परिवार अपेक्षाकृत छोटा है तो आपको कम से कम 5 लीटर का गीजर लेना चाहिए. अगर आप एक ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं तो कम से कम 20 लीटर से 25 लीटर का गीजर खरीदना चाहिए.  (Geyser Buying Tips)

कई तरह के डिजाइन है उपलब्ध :

अगर आप चाहते हैं कि गीजर या वाटर हीटर (water heater) आपके बाथरूम या किचन के इंटीरियर से मैच करे तो डिजाइनों को ध्यान से देखें. मार्केट में ऐसे ढेरों डिजाइन मौजूद हैं जो आपकी पसंद के हिसाब से मिल सकते हैं. (Geyser Buying Tips)