Bigg Boss OTT 2 : 'फुकरा इंसान' संग बदला पूजा भट्ट का अंदाज, टास्क में निकाली भड़ास, बोलें- 'मैं उनकी बातों'....
Bigg Boss OTT 2: Pooja Bhatt's style changed with 'Fukra Insan', got angry in the task, said- 'I am his words'.... Bigg Boss OTT 2 : 'फुकरा इंसान' संग बदला पूजा भट्ट का अंदाज, टास्क में निकाली भड़ास, बोलें- 'मैं उनकी बातों'....




Bigg Boss OTT 2 :
नया भारत डेस्क : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के वीकेंड का वार में इस हफ्ते सलमान खान मौजूद नहीं थे. उनकी जगह कृष्णा अभिषेक ने मोर्चा संभाला था. बेशक भाईजान शो में आएं या नहीं, लेकिन शो में जमकर हंगामा तो होता ही रहता है. ऐसा ही एक टास्क बिग बॉस ओटीटी में हुआ, जिसमें मशहूर इन्फ्लुएंसर फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान को पूजा भट्ट की क्वालिटी को लेकर बात करनी थी. (Bigg Boss OTT 2)
बिग बॉस ओटीटी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फुकरा इंसान कह रहे हैं कि वह पूजा भट्ट को बोरिंग इंसान का टैग जरूर देना चाहूंगा. वह कहते हैं कि कभी-कभी ऐसा होता है. इस पर पूजा भट्ट कहते हैं कि इसे लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं कि किसी ने मुझे लाइफ में पहली बार जिंदगी में बोरिंग का टैग दिया. इस पर फुकरा इंसान कहते हैं कि इसे बोरिंग नहीं कहा जा सकता. लेकिन कई बार में पूजा के साथ बात करता हूं तो मैं उन की बातों से कनेक्ट नहीं बना पाता हूं, बस इतनी सी बात है. इस पर पूजा भट्ट भी उन्हें जवाब देती हैं. (Bigg Boss OTT 2)
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में हाल ही में दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव और आशिका भाटिया ने भी एंट्री ली है. एल्विश यादव जहां हर बात पर यहां-वहां सबको पोक करते फिर रहे हैं तो वहीं आशिका भाटिया अभी तक खुलकर सामने नहीं आ सकी हैं और वह चुपचाप हैं. कुल मिलाकर बिग बॉस ओटीटी में इस बार निर्माताओं का पूरा फोकस यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर ही है. (Bigg Boss OTT 2)