CG - छात्र युवा मंच का 90 वाँ रक्तदान शिविर ममता नगर में होगा आयोजित...

CG - छात्र युवा मंच का 90 वाँ रक्तदान शिविर ममता नगर में होगा आयोजित...
CG - छात्र युवा मंच का 90 वाँ रक्तदान शिविर ममता नगर में होगा आयोजित...

CG - छात्र युवा मंच का 90 वाँ रक्तदान शिविर ममता नगर में होगा आयोजित...

 राजनंदगांव : रक्तदान को जन-जन तक पहुंचने छात्र युवा मंच परिवार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में 30 मार्च को देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर को 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित करके देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया था इस उपलक्षय मे कालिका उत्सव समिति और छात्र युवा मंच के सयुंक्त तत्वाधान में कालिका चौक अंडर ब्रिज के पास रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा।

 रक्तदान से जोड़ने घर- दुकानों मे दस्तक देकर किया सर्वे :

 छात्र युवा मंच के प्रदेश पदाधिकारी व सदस्यों ने आज ममता नगर के सभी घर व दुकानों में जाकर सर्वे कर उन्हें रक्तदान करने जागरूक किया साथ ही पंपलेट बांटकर रक्तदान से होने वाले से लाभ, भ्रान्तियो से जागरूक किया।

शहर के सभी 51 वार्डों में रक्तदान शिविर आयोजित करने और रक्तदान जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय साप्ताहिक बैठक में लिया गया है जिस पर अमल करते हुए प्रति सप्ताह शहर के अलग-अलग वार्डों में रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

आज के साप्ताहिक बैठक में प्रदेश संयोजक नागेश यदु के दिशा-निर्देश में सभी पदाधिकारी को आगामी कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश के इतिहास में 22 जनवरी 2025 में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन छात्र युवा मंच परिवार द्वारा किया जा रहा है जिसकी तैयारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अभी से प्रारंभ कर दिया है और 1000  यूनिट का लक्ष्य लेकर संगठन रक्तदान को जन अभियान बनने में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।

आज के साप्ताहिक बैठक में प्रदेश संयोजक नागेश यदु , प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभान जघेल , प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे,  प्रदेश सचिव भागवत वर्मा, प्रदेश मंत्री राजू लाल साहू, दिग्विजय महाविद्यालय अध्यक्ष दुष्यंत सेन उपस्थित थे।