PPF Scheme : PPF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने स्कीम में फिर किया बड़ा बदलाव, जाने नया नियम...
PPF Scheme : Big news for PPF account holders! The government again made a big change in the scheme, know the new rule... PPF Scheme : PPF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने स्कीम में फिर किया बड़ा बदलाव, जाने नया नियम...
PPF Scheme :
नया भारत डेस्क : पीपीएफ स्कीम यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इसकी लोकप्रिया का कारण यह है कि सरकारी गारंटी के कारण इसमें निवेश की गई रकम सुरक्षित रहती है. वहीं, इस स्कीम में निवेशकों को 7.1 फीसदी का आकर्षक रिटर्न भी मिलता है. अगर आप अपनी भविष्य की जरूरतों को देखते हुए लंबे समय के लिए बचत करना चाहते हैं तो आपके लिए पीपीएफ सबसे अच्छा ऑप्शन है. नौकरीपेशा और कारोबारियों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड बचत करने का एक बेहतर विकल्प है. (PPF Scheme)
15 तारीख को जमा करा दें पैसे
अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको ये पता होना चाहिए कि आपको महीने की 15 तारीख को पैसे जमा करवाने होते हैं. अगर आप ऐसा नही करते हैं. तो उस महीने का ब्याज आपको नही दिया जाता.
5 तारीख क्यों है खास?
आप पीपीएफ में एक साल मे 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं और अगर आपने 20 तारीख को पीपीएफ अकाउंट में ये रकम जमा की तो इस साल के दौरान आपको सिर्फ 11 महीने का ब्याज ही मिलेगा, लेकिन अगर आप 5 तारीख को ये राशि जमा करते हैं तो आपको 10,650 रुपये का लाभ होगा. (PPF Scheme)
पीपीएफ में कितना ब्याज
पीपीएफ मे 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. महीने की 5 तारीख से लेकर महीने की अंतिम तारीख के बीच में जो भी न्यूनतम बैलेंस रहता हैं उस पर उसी महीने ब्याज जुड़ जाता हैं 5 तारीख के बाद जो भी पैसा जमा करेंगे उस पर अगले महीने से ब्याज मिलेगा. (PPF Scheme)
एक बार ही खोल सकते हैं खाता
आपको बता दें आप सार्वजनिक भविष्य निधि यानी पीपीएफ में एक व्यक्ति एक बार ही अकाउंट खोल सकता है. वहीं 12 दिसंबर 2019 के बाद खोले गए एक से ज्यादा पीपीएफ खाते को बंद कर दिया जाएगा और कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा कई पीपीएफ खातों को मर्ज करने की भी मनाही है. (PPF Scheme)
Sandeep Kumar
