Toll Tax Rules : Toll Plaza के बीच में कितनी होनी चाहिए दूरी, जान ले नियम, कभी नहीं लगेगा चूना...

Toll Tax Rules: What should be the distance between toll plazas, know the rules, you will never be cheated... Toll Tax Rules : Toll Plaza के बीच में कितनी होनी चाहिए दूरी, जान ले नियम, कभी नहीं लगेगा चूना...

Toll Tax Rules : Toll Plaza के बीच में कितनी होनी चाहिए दूरी, जान ले नियम, कभी नहीं लगेगा चूना...
Toll Tax Rules : Toll Plaza के बीच में कितनी होनी चाहिए दूरी, जान ले नियम, कभी नहीं लगेगा चूना...

Toll Tax Rules :

 

नया भारत डेस्क : यातायात आवागमन की बेहतर सुविधा के लिए सड़क मार्गों का निर्माण किया जाता है। इसके लिए सुविधा शुल्क के रूप में टोल वसूला जाता है। ऐसी सड़कें बनाने के लिए सरकार हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, जिसकी भरपाई के लिए सड़क पर टोल लगाकर टोल टैक्स लिया जाता है। आपने हर एक्सप्रेस-वे पर ऐसे कई टोल बूथ देखे होंगे, जिनसे गुजरने पर आपको टोल टैक्स चुकाना होता है, जो आपकी कार पर लगे फास्टैग से कट जाता है। दो टोल बूथ के बीच की दूरी का आइये जानें क्या है नियम। (Toll Tax Rules)

इनके लिए तय होते हैं नियम

टोल को लेकर सरकार ने कई नियम भी तय किए हैं, ये नियम लोगों के लिए और टोल बूथ चलाने वालों के लिए होते हैं। टोल बूथ का एक नियम दूरी का भी है, यानी ये पहले से ही निर्धारित है कि दो टोल बूथों के बीच की दूरी कितनी होगी। (Toll Tax Rules)

यह होता है नुकसान

हाईवे पर सफर करने के लिए आपको टोल प्लाजा पर  टोल टैक्स देना पड़ता है और हर कार चालक को ये टैक्स देना पड़ता है।  कई बार हाईवे पर एक टोल बूथ के बाद पास ही दूसरा टोल बूथ होता है और नज़दीक होने के कारण लोगों को दो दो बार  टोल  टैक्स देना पड़ता है। (Toll Tax Rules)

मंत्रालय ने यह किया स्पष्ट

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से साफ किया गया है कि एक प्लाजा पार करने के 60 किमी तक दूसरा टोल नहीं बनाया जा सकता है। देश के सभी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर ये व्यवस्था लागू होती है। राज्यों के टोल उनके अपने नियमों के हिसाब से चलते हैं। (Toll Tax Rules)