CGस्पेशल ब्लास्ट कंपनी पिरदा के प्रबंधन अवधेश जैन एवं अन्य के खिलाफ कंडरका चौकी में एफआईआर दर्ज....पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने किये थे FIR दर्ज करने का मांग




संजू जैन :7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के कंडरका चौकी क्षेत्र पिरदा में स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में हादसा वहीं पूर्व विधायक एवं पदाधिकारी ने एसपी के पास एक आवेदन भी दिया गया था फैक्ट्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वहीं अब फैक्ट्री प्रबंधन अवधेश जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बता दे की दिनांक 25.05 2024 को प्रात 07:50 बजे लगभग स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी पिरदा के पी.ई.टी एन सेक्शन में तेज ब्लास्ट होने की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुंचने पर घटना स्थल के पास मानव अंग के अंश प्राप्त होने से मर्ग क्रमांक 48/2024 धारा 174 जा. फौ. पंजीबद्ध कर जांच हेतु सउनि दिनेशचंद शर्मा पुलिस चौकी कंडरका को दिया गया था जिसने मर्ग जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है जिसमे पुलिस बल के सहयोग से घटना के बाद घटना में आहत हुए 07 लोगो को ईलाज के लिये रायपुर भेजा गया था जिसमे एक व्यक्ति सेवक राम साहू पिता डहर साहू उम्र 50 साल साकिन पिरदा पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा का मृत्यु हो गयी है जिसमे मर्ग क्रमांक 49/2024 धारा 174 जा. फौ. कायम किया गया है एवं पी.ई.टी.एन. सेक्शन में कार्यरत 08 मजदूर घटना के बाद से लापता होने की सूचना पर गुम इंसान दर्ज किया गया है। उप मुख्य विस्फोटक निरीक्षक पेट्रोलियम पदार्थ एवं एक्सप्लोसिव सुरक्षा संगठन केन्द्रीय संचिवालय भवन अटल नगर रायपुर की रिपोर्ट एवं मर्ग जांच में आये तथ्य से स्पेशल ब्लास्ट कंपनी पिरदा के पदाधिकारी अवधेश जैन एवं अन्य की विस्फोटक पदार्थ के रख रखाव एवं नियमो का उलंघन एवं लापरवाही बरतने के कारण घटना घटित होना प्रदर्शित हुआ है। जिससे स्पेशल ब्लास्ट कंपनी पिरदा के पदाधिकारी अवधेश जैन एवं अन्य के द्वारा धारा 286,337,304, (ए) भादवि धारा 9 B, 9 C विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया