Whatsapp Update : यूट्यूब जैसा फीचर अब व्हाट्सप्प में, चैटिंग और वीडियो देखने मे आयेग ज्यादा मजा, जाने पूरी डिटेल...
Whatsapp Update: YouTube like feature now in WhatsApp, chatting and watching videos will be more fun, know full details... Whatsapp Update : यूट्यूब जैसा फीचर अब व्हाट्सप्प में, चैटिंग और वीडियो देखने मे आयेग ज्यादा मजा, जाने पूरी डिटेल...




Whatsapp Update :
नया भारत डेस्क : व्हाट्सएप ने हाल ही में एक फीचर जारी किया है जो यूजर्स को कम से कम 31 प्रतिभागियों के साथ ग्रुप कॉल शुरू करने की अनुमति देता है. अब इस प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर आ गया है जो वॉट्सऐप पर वीडियो देखने का मजा और दोगुना कर देगा. एक नई ऑनलाइन रिपोर्ट से पता चला है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप फॉरवर्ड और बैकवर्ड वीडियो को स्किप करने का फीचर ला रहा है. (Whatsapp Update)
वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर एंड्रॉयड अपडेट के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.24.6 में खोजा गया है, जो अब Google Play Store पर उपलब्ध है। इस फीचर के साथ, यूजर अपने द्वारा भेजे या खुद को मिले वीडियोज को आगे बढ़ाने या रिवाइंड करने के लिए अपनी स्क्रीन के लेफ्ट या राइट साइड पर डबल-टैप कर सकते हैं। (Whatsapp Update)
यह फीचर काफी हद तक YouTube पर वीडियो नेविगेशन की तरह काम करता है, जो वीडियो शेयर करने और देखने के लिए एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। चूंकि नया फीचर यूट्यूब की तरह काम करेगा, ऐसे में लोगों के लिए इसे यूज करना आसान हो जाएगा, क्योंकि ज्यादातर लोग यूट्यूब पर वीडियो नेविगेट करने के आदी हो चुके हैं। वीडियो स्किप फीचर के आने से न केवल समय की बचत होगी है बल्कि कंटेंट नेविगेशन भी बेहतर होता है। यूजर किसी वीडियो के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों को तुरंत स्किप कर सकते हैं या किसी चीज को दोबारा देखने के लिए रिवाइंड कर सकते हैं। (Whatsapp Update)
अब तक, वीडियो में आगे और पीछे जाने की क्षमता उन चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के ग्रुप के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से एंड्रॉयड अपडेट के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल किया है। हालांकि, आने वाले हफ्तों में इस फीचर को बड़े स्तर पर लोगों के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। (Whatsapp Update)