BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल ने दिए यूजर्स को झटका चुपके से महंगे कर दिए अपने प्लान, वैधता भी हुई कम...

BSNL Recharge Plan: BSNL has given a shock to the users, secretly made its plans expensive, the validity also reduced ... BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल ने दिए यूजर्स को झटका चुपके से महंगे कर दिए अपने प्लान, वैधता भी हुई कम...

BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल ने दिए यूजर्स को झटका चुपके से महंगे कर दिए अपने प्लान, वैधता भी हुई कम...
BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल ने दिए यूजर्स को झटका चुपके से महंगे कर दिए अपने प्लान, वैधता भी हुई कम...

BSNL Recharge Plan :

 

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में तीन नए प्री-पेड प्लान लॉन्च किए हैं और अब कंपनी ने एक साथ अपने कई प्री-पेड प्लान महंगे कर दिए हैं। इसकी जानकारी सबसे पहले TelecomTalk ने दी है। (BSNL Recharge Plan)

आइए जानते हैं  

99 रुपये वाले प्लान के नए फायदे

BSNL के 99 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में पहले 22 दिनों की वैधता मिलती थी और साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती थी लेकिन अब इस प्लान की वैधता 18 दिनों की हो गई है यानी आपको वैधता के मामले में 4 दिनों का नुकसान होगा। अन्य सभी सुविधाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। (BSNL Recharge Plan)

118 रुपये वाला प्लान

BSNL के 118 रुपये वाले प्लान में हर रोज 500 एमबी डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। अब नए बदलाव में इस प्लान की वैधता 20 दिनों की हो गई है जो कि पहले 26 दिनों की थी। सीधे शब्दों में कहें तो इस प्लान की कीमत में भी करीब 4.53 रुपये का इजाफा हुआ है।

319 रुपये वाले प्लान के नए फायदे

BSNL का 319 रुपये वाला प्लान 75 दिनों की वैधता के साथ आता था। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 300 SMS और 10 जीबी डाटा मिलता है। अब इस प्लान की वैधता 65 दिनों की हो गई है मतलब यह प्लान भी थोड़ी महंगी हुई है। (BSNL Recharge Plan)