EPFO Balance Check: पीएफ बैलेंस जानने के हैं ये तरीके, बिना कहीं जाए घर बैठे पाएं अपने खाते की पूरी जानकारी...

EPFO Balance Check: These are the ways to know PF balance, get complete information about your account sitting at home without going anywhere... EPFO Balance Check: पीएफ बैलेंस जानने के हैं ये तरीके, बिना कहीं जाए घर बैठे पाएं अपने खाते की पूरी जानकारी...

EPFO Balance Check: पीएफ बैलेंस जानने के हैं ये तरीके, बिना कहीं जाए घर बैठे पाएं अपने खाते की पूरी जानकारी...
EPFO Balance Check: पीएफ बैलेंस जानने के हैं ये तरीके, बिना कहीं जाए घर बैठे पाएं अपने खाते की पूरी जानकारी...

EPFO Balance Check :

 

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन की (EPFO) की अधिकतर सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं.ईपीएफओ सब्‍सक्राइबर को अब अपने पीएफ अकाउंट संबंधित कामों के लिए कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है और अकाउंट को मैनेज करना बहुत आसान हो गया है. सेवाएं ऑनलाइन उपलब्‍ध होने के कारण समय की बचत होती है और काम भी तेजी से होता है. (EPFO Balance Check)

पीएफ खाताधारक चार तरीकों से अपने पीएफ का बैलेंस घर बैठे जान सकता है. वह अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल से मिस्‍ड कॉल करके, रजिस्‍टर्ड मोबाइल से एसएमएस के द्वारा, ऑनलाइन उमंग ऐप की सहायता से और ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करके पता लगा सकता है कि उसके प्रोविडेंट खाते का बैलेंस क्‍या है.(EPFO Balance Check)

कब ट्रांसफर किए जाएंगे पैसे  :

गौरतलब है कि पिछले साल लोगों को ब्याज के लिए 6 से 8 महीने इंतजार करना पड़ा था. लेकिन, इस साल सरकार देर नहीं करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 जून तक ब्याज के पैसे खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. (EPFO Balance Check)

1. Missed Call से जानें बैलेंस :

आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी. यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है.(EPFO Balance Check)

2. Online चेक करें बैलेंस :

1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे.
3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.(EPFO Balance Check)

3. UMANG App पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस :

1. इसके लिए आप अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करें.
3. यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें. इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.
4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.(EPFO Balance Check)

4. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस :

UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी. आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा. (EPFO Balance Check)