Unwanted Mails : रोज-रोज के स्पैम मेल से हो गये है परेशान! तो आज ही एक क्लिक से पायें छुटकारा, जीमेल यूजर्स के लिए नया फीचर...
Unwanted Mails: Are you troubled by daily spam mails? So get rid of it today with one click, new feature for Gmail users... Unwanted Mails : रोज-रोज के स्पैम मेल से हो गये है परेशान! तो आज ही एक क्लिक से पायें छुटकारा, जीमेल यूजर्स के लिए नया फीचर...




Unwanted Mails :
नया भारत डेस्क : क्या आप भी गूगल के उन जीमेल यूजर्स में से एक हैं जो रोजाना बड़ी संख्या में मिलने वाले ईमेल से परेशान हैं? अगर हां, तो यह जानकारी आपका दिल खुश कर देगी. यूजर की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए गूगल ने इसी साल अक्टूबर में स्पैम को लेकर एक घोषणा की थी. कंपनी ने सदस्यता समाप्त करना आसान बनाने की बात कही। iPhone यूजर्स के लिए इस सीरीज में एक नया अपडेट सामने आ रहा है। (Unwanted Mails)
इन यूजर्स के लिए यह सेवा शुरू की गई है
अगर आप भी अपने आईफोन पर जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपके लिए अनसब्सक्राइब करना आसान हो गया है। जी हां, कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए जीमेल में अनसब्सक्राइब बटन पेश किया है। (Unwanted Mails)
अब आप अनचाहे मेल से छुटकारा पा सकते हैं
यदि आप अपने आईओएस डिवाइस पर जीमेल का उपयोग करते हैं, तो आप प्रचार, समाचार पत्र, स्पैम और छोटे ईमेल से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको अपना मेल खोलना होगा और दाईं ओर अनसब्सक्राइब बटन पर क्लिक करना होगा। जब आप ऐसा करते हैं, तो आपको तुरंत एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी जिसमें आपको सेवा के लिए अपनी सदस्यता रद्द करने की पुष्टि करनी होगी। नया बटन प्रेषक के नाम के साथ विषय पंक्ति के ठीक नीचे दिखाई देगा। दरअसल, iOS में इस नए विकल्प की खोज सबसे पहले Android अथॉरिटी ने की थी। (Unwanted Mails)
समय और मेहनत की बचत होगी
पहले, सदस्यता समाप्त बटन उपलब्ध नहीं था। पहले, आपको ईमेल सामग्री के अंत में इस बटन को देखना पड़ता था। वहीं, गूगल के इस नए बदलाव से जीमेल यूजर्स की मेहनत और समय की बचत होगी। बता दें, यह फीचर फिलहाल केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ऐसा मौका पेश किया जा सकता है। (Unwanted Mails)