CG ब्रेकिंग: राज्य महिला आयोग की सदस्य का निधन... शोक की लहर....
Chhattisgarh State Women Commission Member Passed Away रायपुर। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज स्थानीय मुक्तिधाम में दोपहर 1 बजे किया जाएगा। (State Women Commission Member And Senior Congress leader Shashikanta Rathore Passed Away)




Chhattisgarh State Women Commission Member Passed Away
रायपुर। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज स्थानीय मुक्तिधाम में दोपहर 1 बजे किया जाएगा। (State Women Commission Member And Senior Congress leader Shashikanta Rathore Passed Away)
मिली जानकारी के अनुसार, छग राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिकांता राठौर अपने घर के पास टहल रही थी। इसी दौरान उनको अचानक अटैक आ गया।
अटैक आने के बाद तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं जानकारी के अनुसार शशिकांता राठौर का डायलिसिस भी चल रहा था।