How To Boost Internet Speed : परेशान कर रही है इंटरनेट की रफ्तार! पलक झपकते ही 4 गुना हो जाएगी स्पीड, हैवी फाइल्स मिनटों में होगी डाउनलोड, यहाँ देखें सही तरीका...

How To Boost Internet Speed: Internet speed is troubling! The speed will be 4 times in the blink of an eye, heavy files will be downloaded in minutes, see here the right way... How To Boost Internet Speed : परेशान कर रही है इंटरनेट की रफ्तार! पलक झपकते ही 4 गुना हो जाएगी स्पीड, हैवी फाइल्स मिनटों में होगी डाउनलोड, यहाँ देखें सही तरीका...

How To Boost Internet Speed : परेशान कर रही है इंटरनेट की रफ्तार! पलक झपकते ही 4 गुना हो जाएगी स्पीड,  हैवी फाइल्स मिनटों में होगी डाउनलोड, यहाँ देखें सही तरीका...
How To Boost Internet Speed : परेशान कर रही है इंटरनेट की रफ्तार! पलक झपकते ही 4 गुना हो जाएगी स्पीड, हैवी फाइल्स मिनटों में होगी डाउनलोड, यहाँ देखें सही तरीका...

How To Boost Internet Speed : 

 

नया भारत डेस्क : एक समय था जब फोन के डेटा से ही काम हो जाता था. लेकिन अब घर में भी वाई-फाई की जरूरत पड़ती है. घर में स्मार्ट टीवी, मोबाइल और लैपटॉप चलाना पड़ता है. उसके लिए वाई-फाई बेस्ट ऑप्शन है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका राउटर ठीक से कीं नहीं कर रहा होता है जिसका सीधा असर इंटरनेट की स्पीड पर पड़ता है. आज हम कुछ ऐसे टिप्स आपको बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने वाईफाई राउटर की इंटरनेट स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं. (How To Boost Internet Speed)

इस वजह से रुकते हैं सिग्नल्स

ज्यादातर मामलों में वाईफाई राउटर्स के सिग्नल्स दीवार या फिर मेटल ऑब्जेक्ट्स की वजह से डिस्टर्ब हो जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके वाईफाई राउटर के सिग्नल्स में किसी तरह की कोई रुकावट या बाधा न आए तो उसके लिए आपको राउटर के सामने से हर तरह के मेटल ऑब्जेक्ट को हटाना होगा. (How To Boost Internet Speed)

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से रखें दूर

जब भी आप वाईफाई राउटर को इंस्टॉल कराएं तो ध्यान रखें कि उसे किसी इलेक्ट्रिक डिवाइस के पास न रखवाएं, क्योंकि सिग्नल्स क्लैश होकर भी कमजोर हो जाते हैं और इससे भी आपका इंटरनेट स्लो हो सकता है. (How To Boost Internet Speed)

एंटीना की जगह बदलें

वाईफाई राउटर में एक एंटीना होता है. इसी एंटीना की मदद से वाईफाई राउटर को इंटरनेट के लिए सिग्नल मिलते हैं. कभी ये एंटीना राउटर के अंदर होता है और काभी बाहर. अगर स्लो चल रहा है तो इसकी पोजीशन बदल डालें. इससे स्पीड पर फर्क पड़ेगा. (How To Boost Internet Speed)

खुली जगह पर रखें राउटर

राउटर को ऐसी जगह न रखें, जो चारों तरफ बंद हो. अगर आप घर के हर कोने में अच्छी इंटरनेट कवरेज चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि राउटर को आप हॉल या बरामदे में लगाएं. इससे हर कमरा पहुंच में रहता है और सभी जगह पर एक ही तरह की इंटरनेट स्पीड मिलती है. (How To Boost Internet Speed)

ऊंची जगह पर फिट करें राउटर

वाईफाई को हमेशा ऊपर की तरफ लगवाएं. अगर आप वाईफाई राउटर को किसी ऊंचे स्थान पर लगवाते हैं तो इंटरनेट आराम से हर किसी के पास पहुंचेगा और सिग्नल्स में रुकावट भी नहीं आएगी. (How To Boost Internet Speed)