Dance Viral News: 'छैंया छैंया' गाने पर पाकिस्तानी शख्स ने दिखाया ऐसा डांस, नज़ारा देख चिलाने लगे लोग, देखें विडियो...

Dance Viral News: Pakistani man showed such a dance on the song 'Chaiya Chaiya', people started shouting after seeing the scene, watch video... Dance Viral News: 'छैंया छैंया' गाने पर पाकिस्तानी शख्स ने दिखाया ऐसा डांस, नज़ारा देख चिलाने लगे लोग, देखें विडियो...

Dance Viral News: 'छैंया छैंया' गाने पर पाकिस्तानी शख्स ने दिखाया ऐसा डांस, नज़ारा देख चिलाने लगे लोग, देखें विडियो...
Dance Viral News: 'छैंया छैंया' गाने पर पाकिस्तानी शख्स ने दिखाया ऐसा डांस, नज़ारा देख चिलाने लगे लोग, देखें विडियो...

Dance Viral News :

 

नया भारत डेस्क : आए दिन पाकिस्तान से बॉलीवुड गानों पर किए डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इसी कड़ी से जुड़ा हुआ एक और वीडियो अभी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. यह वीडियो पाकिस्तानी शादी में किए गए एक ग्रुप डांस का है, जिसमें शाहरुख खान के सुपरहिट गाने ‘छैंया छैंया’ पर किया जा रहा है. देखते ही देखते यह वीडियो पाकिस्तान के साथ भारत में भी वायरल हो गया. (Dance Viral News)

शाहरुख खान के गाने पर किया डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख समझा जा सकता है कि शादी में संगीत और डांस का कार्यक्रम चल रहा है. सभी बारी-बारी से अपनी परफॉर्मेंस देने में लगे हुए हैं. तभी एक ग्रुप का नंबर आता और सभी मेंबर्स स्टेज पर आ जाते हैं. इस ग्रुप में डांस की अगुवाई ऐसा शख्स कर रहा है जो दिखने में भारी भरकम है. शुरुआत में लगेगा कि वो शख्स डांस नहीं कर पाएगा. लेकिन कुछ ही देर में संशय के बादल छंट जाते हैं और शख्स अपने साथियों के साथ डांस शुरू करता है. शाहरुख खान के गाने छैंया छैंया पर शख्स जबरदस्त अंदाज में डांस करता है. उसके डांस स्टेप्स इतने कमाल के और आसान थे कि सबको पसंद आते हैं. (Dance Viral News)

यहां देखिए वीडियो-