Dawood Ibrahim's: भारत-अमेरिका की आंख में धूल झोंकने के लिए दाऊद ने पढ़ लिया दूसरा निकाह! भांजे ने खोला राज, मामा ने किया दूसरा निकाह…
Dawood Ibrahim's: To throw dust in the eyes of India-America, Dawood read the second marriage! Nephew opened the secret, maternal uncle did second marriage… Dawood Ibrahim's: भारत-अमेरिका की आंख में धूल झोंकने के लिए दाऊद ने पढ़ लिया दूसरा निकाह! भांजे ने खोला राज, मामा ने किया दूसरा निकाह…




Address of Dawood Ibrahim's house :
नया भारत डेस्क : 12 मार्च, 1993 मुंबई बम ब्लास्ट का मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी मोस्ट वांटेड आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के बेहद करीब पहुंच गई है. NIA को दाऊद की बहन हसीना पारकर (Haseena Parkar) के बेटे अली शाह (Ali Shah) ने सब कुछ बता दिया है. दाऊद के भांजे ने NIA को बताया कि दाऊद कराची में ही रहता है और उसने दूसरी शादी भी की है. दाऊद की दूसरी बीवी पाकिस्तानी पठान है. (Address of Dawood Ibrahim's house)
पहली पत्नी से ध्यान हटाने के लिए तकाल की अफवाह फैलाई
दाऊद की पहली पत्नी का नाम मजहबी है. वो मुंबई की रहने वाली है. NIA को अली शाह ने यह भी बताया कि मजहबी से दाऊद ने तलाक लिए बगैर दूसरी पाकिस्तानी महिला से निकाह किया है. दाऊद की दूसरी शादी सिर्फ जांच एजेंसियों को भटकाने की एक चाल थी. उसने ऐसा इसी लिए किया ताकि मजहबी से जांच एजंसियों का ध्यान भटक गए. अली शाह जुलाई 2022 में दुबई गया था जहां उसकी मुलाकात मजहबी से हुई थी. मजहबी ने उसे बताया था कि दाऊद ने दूसरी शादी कर ली है. वह लड़की पाकिस्तानी पठान परिवार की है. (Address of Dawood Ibrahim's house)
दाऊद इब्राहिम का ठिकाना कहां है
Where Dawood Ibrahim lives: अली शाह ने NIA को बताया है कि दाउद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में मौजूद डिफेन्स एरिया में अब्दुल गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहीम फाकी इलाके में रहता है. लेकिन वो अपने ठिकाने बदलता रहता है. किसी को मालूम नहीं है कि दाऊद कब कहां रहता है. इसी लिए तो किसी भी देश के पास आतंकी दाऊद की कोई लेटेस्ट तस्वीर नहीं है. जो आप तस्वीर देखते हैं यह तब की है जब वो मुंबई में रहकर अंडरवर्ल्ड कंट्रोल करता था. (Address of Dawood Ibrahim's house)
क्या भारत सरकार अब दाऊद को पकड़ लेगी?
पाकिस्तान ने भी पहली बार 2020 में यह कबूल किया था कि दाऊद कराची में सऊदी मस्जिद के बगल में बनी व्हाइट हाउस बिल्डिंग में रहता है. लेकिन अगले दिन वह अपनी बात से पलट गया था. बता दें कि दाउद 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड है. इस ब्लास्ट के बाद ही वह भारत छोड़कर चला गया था. NIA और सीक्रेट सर्विस एजेंसियां दाऊद को पकड़ने या खत्म कर देने के लिए काम पर लगी हुई हैं. (Address of Dawood Ibrahim's house)