Trending Love story : 2 साल तक ऑनलाइन प्यार किया फिर 15000 Km दूर प्रेमिका से मिलनेपहुंचा प्रेमी...लेकिन वंहा हुआ ऐसा जो सोंचा भी न था...
Trending Love story : Loved online for 2 years, then the lover reached 15000 Km away to meet the girlfriend...but there happened something which I did not even think... Trending Love story : 2 साल तक ऑनलाइन प्यार किया फिर 15000 Km दूर प्रेमिका से मिलनेपहुंचा प्रेमी...लेकिन वंहा हुआ ऐसा जो सोंचा भी न था...




Trending Love story :
दुनिया के कोने कोने से प्रेमी जोड़ों (Lovers) के अजीबोगरीब किस्से कहानियां सामने आती रहती हैं. कुछ ऐसे ही मामले में जब एक प्रेमी दो साल तक ऑनलाइन चैटिंग के बाद हजारों किलोमीटर दूर प्रेमिका से मिलने पहुंचा तब कुछ ऐसा हुआ कि वह पराये देश में बस चंद घंटे ही रुक सका. इस तरह से धीरे धीरे चल रही प्रेम कहानी में लंबा इंटरवल आ गया. (Trending Love story)
15 दिन रुकने का प्लान धरा रह गया
दरअसल ये प्रेमी करीब 15 हजार किलोमीटर दूरी तय करके अपनी महबूबा से मिलने पहुंचा. वह उसके साथ 15 दिन तक क्वालिटी टाइम बिताना चाहता था. लेकिन जल्दबाजी और खुद की अधूरी तैयारी की वजह से उसे दो दिन से पहले ही अपने घर की ओर लौटना पड़ा.
'डेली मेल' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका (US) का रहने वाला कालेब 20 घंटे का सफर तय करने के बाद अपनी प्रेमिका सेसिलिया से मिलने ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहुंचा. दोनों दो साल से ऑनलाइन रिलेशनशिप में थे. (Trending Love story)
एयरपोर्ट पर धरे रह गए अरमान
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के मुताबिक सिडनी में लैंड करने के बाद कालेब को परेशान देखा गया तब उसने जो कहानी बताई उसे सुनकर वहां मौजूद अधिकारी हैरान रह गए. इमीग्रेशन विभाग की टीम को जब उसने अपने आने की वजह बताई तब उसकी प्रेम कहानी सामने आई.
हालांकि माना जा रहा है कि इस लव स्टोरी में आए इंटरवल की असल वजह यह थी कि प्रेमी कालेब निकले तो थे 15 दिन के लिए आशिकी करने पर उनकी जेब में थे कुल जमा बस 10 हजार रुपये, और भला आज की महंगाई में ये कैसे संभव हो सकता था. वहीं सरकारी अफसरों को अब ये चिंता भी सता रही थी कि जिस लड़की से वो कभी मिला ही नहीं और उसी के भरोसे बिना किसी तैयारी के वो ऑस्ट्रेलिया आ गया. (Trending Love story)
फोन न लगने से सामने आया मामला
कालेब ने एयरपोर्ट पर मौजूद अफसरों को बताया था कि वो अपनी गर्ल फ्रेंड सेसिलिया से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल, सेसिलिया मेलबर्न एयरपोर्ट पर वेट कर रही थीं जबकि फ्लाइट सिडनी में लैंड हुई थी. फिर अधिकारियों ने सेसिलिया को भी ढूंढ निकाला. फोन पर बात हुई तो सेसिलिया ने कहा कि वो उसे अपने घर ले जाएंगी. इस तरह लंबे इंतजार के बाद सेसिलिया और कालेब आमने-सामने थे. दोनों गले मिले कुछ बात की और फिर वहां से चले गए. (Trending Love story)
फिर न जाने क्या हुआ
हालांकि ये प्रेम कहानी इसके आगे ज्यादा देर तक नहीं चल सकी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद कुछ ऐसा हुआ कि कालेब को वापस अपने घर अमेरिका लौटना पड़ा. दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ ये तो कोई नहीं जानता पर ऑस्ट्रेलिया के एयरपोर्ट अधिकारियों ने कालेब के घर लौटने की पुष्टि की है. (Trending Love story)