Shocking Video: विशालकाय सांप ने भूख से तड़प कर निगल लिया कुछ ऐसी 'अजीबोगरीब' चीज, जिसे देख डॉक्टर के उड़ गये होश..

Shocking Video: The giant snake swallowed some such 'weird' thing after seeing that the doctor was blown away by hunger.. Shocking Video: विशालकाय सांप ने भूख से तड़प कर निगल लिया कुछ ऐसी 'अजीबोगरीब' चीज, जिसे देख डॉक्टर के उड़ गये होश..

Shocking Video: विशालकाय सांप ने भूख से तड़प कर निगल लिया कुछ ऐसी 'अजीबोगरीब' चीज, जिसे देख डॉक्टर के उड़ गये होश..
Shocking Video: विशालकाय सांप ने भूख से तड़प कर निगल लिया कुछ ऐसी 'अजीबोगरीब' चीज, जिसे देख डॉक्टर के उड़ गये होश..

Shocking Viral News :

 

सांपों को तो आपने देखा ही होगा ये दिखने में ही इतने खतरनाक लगते हैं कि लोग कांप जाते हैं और इनके बारे में तो लोग जानते ही हैं कि ये कितने जहरीले होते हैं. वैसे तो दुनियाभर में सांपों की हजारों प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन सभी सांप जहरीले नहीं होते. ऐसा माना जाता है कि कुछ ही ऐसे सांप होते हैं, जिनमें जहर पाया जाता है. डॉक्टर ने सांप के मुंह में एक लंबा सा पाइप घुसाया हुआ है और उसके पेट से कुछ निकालने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान एक दूसरा डॉक्टर पीछे से सांप की पूंछ को पकड़े हुए हैं. हालांकि शुरुआत में तो पता नहीं चलता कि आखिर डॉक्टर कर क्या रहे हैं, लेकिन कुछ ही सेकेंड्स में सबकुछ क्लियर हो जाता है. दरअसल, सांप ने एक तौलिया निगल लिया था, जो उसके पेट में जाकर फंस गया था. उसे निकालने में डॉक्टरों के भी पसीने छूट गए, लेकिन आखिरकार उन्होंने सांप के पेट में फंसे तौलिए तो निकाल ही लिया, जिससे सांप ने तो राहत की सांस ली ही होगी, साथ ही डॉक्टरों और वहीं सामने खड़े एक दंपति भी चैन की सांस लेते दिखाई दे रहे हैं. शायद यह उनका पालतू सांप होगा.

देखें वीडियो :

[removed][removed]