SBI New Recruitment Policy 2022: बैंको में कर्मचारियों की भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव ! भारतीय सेना के बाद अब बैंको में भी नौकरी के लिए बदले गये नियम, जाने कैसे होगी नियुक्ति...
SBI New Recruitment Policy 2022: There has been a big change in the recruitment of employees in banks! After the Indian Army, now the rules have been changed for jobs in banks, know how the appointment will be done ... SBI New Recruitment Policy 2022: बैंको में कर्मचारियों की भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव ! भारतीय सेना के बाद अब बैंको में भी नौकरी के लिए बदले गये नियम, जाने कैसे होगी नियुक्ति...




SBI New Recruitment Policy 2022:
बैंक में नौकरी करने करियर बनाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन करने का सुनहरा मौका है. दरअसल, एसबीआई कर्मचारियों की भर्ती के लिए नई पॉलिस तैयार कर रहा है। यानि भर्ती होने वाले कर्मचारी काम तो बैंक का करेंगे, लेकिन बैंक के कर्मचारी नही होगे।
दरअलस भारतीय सेना में अग्निवीर को मिले रिस्पांस के बाद सरकारी बैंकों में भी कर्मचारियों की भर्ती की पॉलिसी बदली जा रही है। जिसके तहत परमानेंट कर्मचारियों की भर्ती करने के बजाय संविदा नियुक्ति दी जाएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने तो इसके लिए एक नई कंपनी का गठन भी कर दिया है। (SBI New Recruitment Policy 2022)
आरबीआई ने दी मंजूरी
खबरो के तहत बैंकों में संविदा के आधार पर की जाने वाली नियुक्ती की इस पॉलिसी पर अब आरबीआई ने भी अपनी सहमति दे दी है, यानि की सभी की नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी और निर्धारित अवधि के बाद सेवा समाप्त कर दी जाएगी। कर्मचारी को अपने ही पद पर दुबारा नियुक्ति के लिए फिर से भर्ती प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। (SBI New Recruitment Policy 2022)
कंपनी रखेगी स्टाफ
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एक नई कंपनी शुरू की जा रही है। यह कंपनी एसबीआई के लिए कर्मचारियों को आउट सोर्स करने का काम करेगी। इस कंपनी द्वारा कर्मचारियों को संविदा नियुक्ति दी जाएगी और सभी कर्मचारी भारतीय स्टेट बैंक में काम करेंगे। यानी कि कर्मचारी काम भारतीय स्टेट बैंक में करेंगे परंतु भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी नहीं होंगे। (SBI New Recruitment Policy 2022)