Indian Railways : अब महिलाओं को रेल में किसी भी हाल में मिलेगी कंफर्म सीट, रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, यहाँ देखें नया नियम...

Indian Railways: Now women will get confirmed seat in any condition in the railway, big announcement of Railway Minister, see here the new rule... Indian Railways : अब महिलाओं को रेल में किसी भी हाल में मिलेगी कंफर्म सीट, रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, यहाँ देखें नया नियम...

Indian Railways : अब महिलाओं को रेल में किसी भी हाल में मिलेगी कंफर्म सीट, रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, यहाँ देखें नया नियम...
Indian Railways : अब महिलाओं को रेल में किसी भी हाल में मिलेगी कंफर्म सीट, रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, यहाँ देखें नया नियम...

Indian Railways :

 

नया भारत डेस्क : महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! रेल मंत्री की तरफ से महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प‍िछले द‍िनों बड़ा ऐलान किया गया है. इस ऐलान के अनुसार जिस तरह बस और मेट्रो में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित होती हैं, उसी तरह अब ट्रेनों में भी महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित रहेंगी. (Indian Railways)

महिला यात्रियों के लिए रिजर्व बर्थ :

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से लंबी दूरी की ट्रेनों में महिला यात्रियों के लिए बर्थ रिजर्व (Special Berths for Female Passengers) की गई है. इसके अलावा मह‍िलाओं की सुरक्षा के ल‍िए भी व‍िशेष प्‍लान बनाया जा रहा है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाओं की आरामदायक यात्रा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रिजर्व बर्थ निर्धारित करने सहित कई सुविधाएं शुरू की हैं. (Indian Railways)

स्लीपर क्लास में छह बर्थ आरक्षित रहेंगी :

रेल मंत्री ने कहा कि लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास में छह बर्थ आरक्षित रहेंगी. गरीब रथ (Garib Rath), राजधानी (Rajdhani), दुरंतो समेत वातानुकूलित ट्रेनों के थर्ड एसी कोच (3AC class) में भी छह बर्थ महिला यात्रियों (Female Passengers) के लिए आरक्षित रहेंगी. प्रत्‍येक स्लीपर कोच (Sleeper Class) में छह से सात लोअर बर्थ (Lower Berths), वातानुकूलित 3 टियर (3 एसी) में चार से पांच लोअर बर्थ रहेंगी. (Indian Railways)

वातानुकूलित 2 टियर (2 AC) कोच में तीन से चार लोअर बर्थ सीन‍ियर स‍िटीजन (Senior Citizens), 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) के लिए आरक्षित की गई हैं. (Indian Railways)