Government Scheme: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को मिल रहा है डेढ़-डेढ़ लाख रूपए, फायदा उठाने के लिए अभी करें ये काम...
Government Scheme: Great news for women! Women are getting Rs 1.5 lakh each under this government scheme, do this work now to take advantage... Government Scheme: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को मिल रहा है डेढ़-डेढ़ लाख रूपए, फायदा उठाने के लिए अभी करें ये काम...




Government Scheme :
नया भारत डेस्क : महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकार तरह-तरह की योजनायें चला रही है, इसी बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने विधवा व एकल महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने नारियों के सम्मानजनक जीवनयापन की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हिमाचल सरकार ने विधवा नारियों के सम्मानजनक जीवनयापन की दिशा में एक कारगर कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए ‘मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना’ की शुरुआत की है. सीएम सुक्खू ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र विधवाओं और एकल नारियों को आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. (Government Scheme)
मुख्यमंत्री ने इस वित्त वर्ष के दौरान ऐसी लगभग 7000 महिलाओं को इस योजना के तहत डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना से उन महिलाओं को मदद मिलेगी. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल सरकार को किसान हितैषी बताया. सरकार ने किसानों के लिए हिम गंगा योजन की शुरुआत की. इसके योजना के लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए. सरकार ने बताया कि इससे प्रदेश में दुग्ध आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. पशुपालकों को दूध की लागत आधारित कीमत मिलेगी. (Government Scheme)