Best Mutual funds : इन 5 म्यूचुअल फंड में नए साल से करें निवेश, मिलेगा सबसे तगड़ा रिटर्न, यहाँ जानिये सबकुछ...

Best Mutual Funds: Invest in these 5 mutual funds from the new year, you will get the strongest returns, know everything here... Best Mutual funds : इन 5 म्यूचुअल फंड में नए साल से करें निवेश, मिलेगा सबसे तगड़ा रिटर्न, यहाँ जानिये सबकुछ...

Best Mutual funds : इन 5 म्यूचुअल फंड में नए साल से करें निवेश, मिलेगा सबसे तगड़ा रिटर्न, यहाँ जानिये सबकुछ...
Best Mutual funds : इन 5 म्यूचुअल फंड में नए साल से करें निवेश, मिलेगा सबसे तगड़ा रिटर्न, यहाँ जानिये सबकुछ...

5 Best Mutual funds :

 

नया भारत डेस्क : वैल्यू रिसर्च कई सालों से इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं की रेटिंग कर रही है। आज के समय में इसकी विश्वसनीयता काफी अधिक है। अगर आप नए साल में किसी जगह निवेश करने की सोच रहे है, जहां आपको तगड़ा रिटर्न मिले. तो आप म्यूचुअल फंड को चुन सकते हैं. म्यूचुअल फंड को अक्सर निवेश का एक मुश्किल जरिया समझा जाता है. हालांकि, असल में इसमें निवेश करना आसान है. इसके अलावा इनमें कई फायदे भी मिलते हैं. इनमें पारदर्शिता, लिक्विडिटी के साथ अलग-अलग फायदे मौजूद हैं. साधारण शब्दों में, म्यूचुअल फंड्स निवेश का जरिया हैं, जिनमें अलग-अलग सिक्योरिटी जैसे इक्विटी, डेट इंस्ट्रूमेंट आदि होते हैं. आइए जानते हैं कि आने वाले साल में आप किन म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं. ये म्यूचुअल फंड्स क्रिसिल की रेटिंग्स के मुताबिक हैं. (5 Best Mutual funds)

SBI Contra Fund :

इस म्यूचुअल फंड को क्रिसिल ने नंबर 1 पर रैंक किया है. इसमें निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलता है. फंड ने पिछले तीन सालों के दौरान निवेशकों को 31.85 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. इतना रिटर्न बेहतरीन माना जाता है. ICICI बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक SBI Contra फंड के टॉप होल्डिंग्स हैं, यह जोखिम वाला निवेश है, क्योंकि बड़ी राशि में फंड इक्विटी में लगा होता है. (5 Best Mutual funds)

SBI Large & Midcap Fund :

यह लार्ज और मिडकैप फंड्स के मेल से बना है. यह भी ठीक विकल्प है. इस फंड को क्रिसिल ने इसकी कैटेगरी में नंबर 1 रैंक दिया है. फंड में डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश करके लंबी अवधि में रिटर्न कमाने का मौका मिलता है. इसमें तीन साल में 22 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है. जबकि, पांच साल में 13.47 फीसदी सालाना पर रिटर्न उपलब्ध है. (5 Best Mutual funds)

Franklin India Flexi Cap Fund :

इस फंड को भी क्रिसिल ने नंवबर 1 रैंक दिया है. इसमें जोखिम थोड़ा कम है, क्योंकि फंड में कैपिटल के साथ रेगुलर डिविडेंड मिलता है. इस फंड ने पिछले तीन सालों में 21 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. फंड की बड़ी होल्डिंग्स ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और इंफोसिस के शेयरों में है. निवेश का 66 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप होल्डिंग्स में है. (5 Best Mutual funds)

Quant Small cap Fund : 

इस फंड को भी क्रिसिल ने नंबर 1 पर रखा है. इसमें स्मॉल कैप कंपनियों के पोर्टफोलियो में निवेश करके लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलता है. इस फंड ने करीब 56 फीसदी का तीन साल का सालाना रिटर्न मिलता है, जो बहुत अच्छा है. इस बात का ध्यान रखें कि इस फंड के रिटर्न में बहुत उतार-चढ़ाव रह सकता है. (5 Best Mutual funds)