100 Rupees Note 2024: ₹100 के नोट होंगे बंद? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का बड़ा अपडेट, जानिए क्यों है ऐसी चर्चा...
100 Rupees Note 2024: Will ₹100 notes be banned? Big update from Reserve Bank of India (RBI), Know why there is such discussion... 100 Rupees Note 2024: ₹100 के नोट होंगे बंद? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का बड़ाअपडेट, जानिए क्यों है ऐसी चर्चा...




100 Rupees Note:
100 रुपये के पुराने नोट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है अगर आपके पास भी 100 की नोट है तो आपको ये खबर जानना बेहद जरूरी है.कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 31 मई 2024 तक पुराने 100 के नोट बदलने को कहा है और ये अब ये लीगल टेंडर नहीं बचे हैं। लिहाजा इतने बड़े दावे को फैक्ट चेक किया तो ये पूरी तरह से झूठा निकला और हमने पाया कि 100 रुपये का पुरानी छपाई वाला नोट अभी भी लीगल टेंडर है, इसे बदलवाने के लिए भी RBI की ओर से कोई नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है। (100 Rupees Note)
इस दावे की पुष्टि के लिए हमने सबसे पहले तो इससे जुड़ी खबरें खोजीं। हमें किसी भी मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 100 रुपये के पुराने नोट को बदलने के लिए डेडलाइन दी है या फिर 100 रुपये का पुराना नोट लीगल टेंडर नहीं बचा है। इसके बाद हमने सीधे RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके चेक किया। (100 Rupees Note)
यहां हमने नोटिफिकेशन और प्रेस रिलीज वाले सेक्शन में इस खबर से संबंधित सूचना ढूंडी, लेकिन यहां भी ऐसा कोई आदेश नहीं दिखा। RBI के तमाम आधिकारिक प्लेटफॉर्म और खबरें खंगालने के बाद साफ हुआ कि 100 रुपये के पुराने नोट को बदलने के लिए RBI ने कोई डेडलाइन जारी नहीं की है। 100 रुपये के पुराने और नए, सभी तरह के नोट लीगल टेंडर हैं। (100 Rupees Note)