Vi 169 Plan: अब 90 दिन तक डिज्नी प्लस हॉटस्टार का उठायें आनंद, Vi लेकर आया है ये सस्ता और धांसू प्लान, यहाँ जाने पूरी डिटेल...

Vi 169 Plan: Now enjoy Disney Plus Hotstar for 90 days, Vi has brought this cheap and great plan, know the complete details here... Vi 169 Plan: अब 90 दिन तक डिज्नी प्लस हॉटस्टार का उठायें आनंद, Vi लेकर आया है ये सस्ता और धांसू प्लान, यहाँ जाने पूरी डिटेल...

Vi 169 Plan: अब 90 दिन तक डिज्नी प्लस हॉटस्टार का उठायें आनंद, Vi लेकर आया है ये सस्ता और धांसू प्लान, यहाँ जाने पूरी डिटेल...
Vi 169 Plan: अब 90 दिन तक डिज्नी प्लस हॉटस्टार का उठायें आनंद, Vi लेकर आया है ये सस्ता और धांसू प्लान, यहाँ जाने पूरी डिटेल...

Vi 169 Plan :

 

नया भारत डेस्क : Vi ने एक सस्ता और नया प्लान पेश किया है. इस न्यू रिचार्ज प्लान की खासियत है कि इसमें आपको एक ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है. यानी आप वईआी के इस प्लान को लेकर आप अपने ओटीटी के खर्च को बचा सकते हैं. आइए आगे आपको आपको वीआई के नए प्रीपेड प्लान की फुल डिटेल में जानकारी देते हैं. (Vi 169 Plan)

VI के सस्ते प्लान में दमदार ऑफर्स

Vi 169 Plan की बात करें तो इस प्रीपेड प्लान के साथ वोडाफोन आइडिया की तरफ से प्रीपेड यूजर्स को 8 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा. ये एक डेटा प्लान है, इसका मतलब इस प्लान के साथ आपको कॉलिंग और SMS का बेनिफिट नहीं मिलेगा. (Vi 169 Plan)

Vi 169 Plan Validity की बात करें तो वोडाफोन आइडिया की तरफ से उतारा गया ये नया प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है. ध्यान दें कि 30 दिनों के बाद अगर आपका मेन प्लान एक्टिव भी है तो भी ये डेटा प्लान एक्सपायर हो जाएगा. (Vi 169 Plan)

169 रुपये वाला ये Vi Plan ओटीटी लवर्स को काफी पसंद आएगा. इस प्लान के साथ आप लोगों को 30 दिनों के लिए नहीं बल्कि 3 महीने तक फ्री Disney+ Hotstar Mobile का भी एक्सेस दिया जाएगा. (Vi 169 Plan)

रिलायंस जियो के पास 169 रुपये वाला प्लान तो नहीं लेकिन Jio 148 Plan जरूर है. कम कीमत वाला ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 10 जीबी हाई-स्पीड डेटा देता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ 12 ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलता है. (Vi 169 Plan)

Airtel के पास भी 169 रुपये के बजाय 148 रुपये वाला प्लान है. 15 जीबी डेटा वाला ये प्लान आपके मेन प्लान जितना चलेगा, इसके अलावा इस प्लान के साथ 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलेगा. (Vi 169 Plan)

इस बात का रखें खास ध्यान

अगर आप इस प्लान को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें कंपनी किसी भी तरह की कॉलिंग सुविधा नहीं दे रही है. इसलिए आपको कॉलिंग के लिए कंपनी का कोई बेसिक प्लान लेना पड़ेगा. इसके साथ ही इसमें कंपनी फ्री एसएमएस भी नहीं देती. अगर आपको कॉलिंग वाला प्लान चाहिए तो आप 155 रुपये वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं. इसमें कंपनी सिर्फ 24 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है. (Vi 169 Plan)