Aadhaar Card : अब डाकिया आपके घर आकर देगा आधार से जुड़ी सेवाएं, जानिए इससे जुड़ी UIDAI का पूरा प्लान?

Aadhaar Card: Now the postman will come to your home to provide services related to Aadhaar, know the complete plan of UIDAI related to it? Aadhaar Card : अब डाकिया आपके घर आकर देगा आधार से जुड़ी सेवाएं, जानिए इससे जुड़ी UIDAI का पूरा प्लान?

Aadhaar Card : अब डाकिया आपके घर आकर देगा आधार से जुड़ी सेवाएं, जानिए इससे जुड़ी UIDAI का पूरा प्लान?
Aadhaar Card : अब डाकिया आपके घर आकर देगा आधार से जुड़ी सेवाएं, जानिए इससे जुड़ी UIDAI का पूरा प्लान?

Aadhaar Card Update :

 

आपके घर स्पीड पोस्ट लेकर आने वाला डाकिया (Postman) अब आधार (Aadhaar) से जुड़ी सेवाएं भी देगा. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 48,000 डाकियों को देश के सबसे दूर-दराज के इलाकों में घर-घर जाने के लिए ट्रेनिंग दे रहा है. अब आधार से जुड़ी सेवाएं पोस्ट ऑफिस का डाक लेकर आने वाला डाकिया भी देगा. डाकियों को लोगों के घर जाकर मोबाइल नंबर के साथ आधार लिंक (Aadhaar Link) करने, डिटेल्स अपडेट करने और बच्चों के पंजीकरण की ट्रेनिंग दी गई है. प्लान के दूसरे भाग में, सभी 1.5 लाख पोस्टल अफसरों को कवर किया जाएगा. (Aadhaar Card Update)

प्लान को सुचारू तौर पर शुरू करने के लिए, UIDAI डाकियों को जरूरी डिजिटल मदद जैसे डेस्कटॉप या लैपटॉप बेस्ड आधार किट देगा, जिससे वे आधार कार्डधारकों की जरूरी डिटेल्स को अपडेट कर सकें. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक अथॉरिटी ने IPPB पोस्टमैन के साथ टैबलेट और बच्चों के पंजीकरण के लिए मोबाइल बेस्ड किट का इस्तेमाल करके पायलट चलाए हैं. इसके बाद वे अब इसका विस्तार करके उन्हें लैपटॉप या डेस्कटॉप की मदद से आधार डिटेल्स अपडेट करने में भी मदद करेंगे. (Aadhaar Card Update)

 

UIDAI का क्या है पूरा प्लान?

डाकियों के अलावा, UIDAI की योजना इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के कॉमन सर्विस सेंटर के साथ मौजूदा समय में काम कर रहे करीब 13,000 बैंक कर्मचारियों को शामिल करना है. यह सुनिश्चित करने के लिए उनके द्वारा अपडेट की गई आधार डिटेल्स जल्दी से जल्दी अपडेट हों, उसकी योजना देश के 755 जिलों में आधार सेवा केंद्र खोलने की भी है. (Aadhaar Card Update)

मौजूदा समय में 72 शहरों में 88 UIDAI सेवा केंद्र मौजूद हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, देश के दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचने की योजना है. UIDAI राज्यों सरकारों के साथ भी बात करेगा, कि वे सरकारी दफ्तरों में जगह दे, जहां इन सेवा केंद्रों को खोला जा सके. औसतन, करीब 50,000 रेजिडेंट आधार के सेल्फ सर्विस पोर्टल को अपनी डिटेल्स जैसे घर का पता, फोन नंबर और दूसरी डिटेल्स को अपडेट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, इनमें से ज्यादातर बदलाव शहरी इलाकों से किए जाते हैं. क्योंकि ग्रामीण इलाकों में इन डिटेल्स को अपडेट करने के लिए लोग आधार सेवा केंद्र जाते हैं. इस मुश्किल का समाधान करने के लिए, UIDAI की योजना देश के सभी 7224 ब्लॉक में मिनी आधार सेवा केंद्रों को खोलना है. इनमें मोबाइल फोन और पैन को आधार से लिंक करने के लिए जरूरी व्यवस्था करने की है. (Aadhaar Card Update)