VI cheapest Recharge Plan : VI लेकर आया है अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5GB डेटा के साथ मिलेगी ये सुविधाएँ...
VI cheapest Recharge Plan: VI has brought the cheapest recharge plan till date, these features will be available along with unlimited calling and 1.5GB data... VI cheapest Recharge Plan : VI लेकर आया है अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5GB डेटा के साथ मिलेगी ये सुविधाएँ...




VI cheapest Recharge Plan:
नया भारत डेस्क : वोडाफोन आइडिया टेलिकॉम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के पास अपने ग्राहकों को लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। वीआई ने अपनी लिस्ट में शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरह के प्लान्स ऐड कर रखे हैं। आप अपने बजट और जरूरत के मुताबिक कोई भी प्लान चुन सकते हैं। (VI cheapest Recharge Plan)
वीआई ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए अपने रिचार्ज प्लानस की लिस्ट को कई सारी कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। इसमें हीरो अनलिमिटेड प्लान, अनलिमिटेड, डिज्नी प्लस हॉट स्टार प्लान्स, कॉम्बो एंड वैलिडिटी, डाटा, टॉप-अप जैसे सेगमेंट शामिल हैं। अगर आप वीआई यूजर्स हैं और एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आज हम आपको एक किफायती प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। (VI cheapest Recharge Plan)
सस्ते प्लान में दमदार ऑफर्स
वोडोफोन आइडिया की लिस्ट में 719 रुपये का एक प्लान मौजूद है। वीआई का यह प्लान कई मायनों में बेहद खास है। इसमें आपको एक ही रिचार्ज में कई तरह के शानदार ऑफर्स मिल जाते हैं। कंपनी इसमें ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी ऑफर करती है। इस प्लान में आप एक ही बार में 84 दिन के लिए रिचार्ज से फ्री हो जाते हैं। 84 दिन तक आप किसी भी नेटवर्क में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। (VI cheapest Recharge Plan)
प्लान में मिलेगा बिंज ऑल नाइट का फायदा
वीआई के इस दमदार प्लान के डेटा ऑफर की बात करें को इसमें ग्राहकों को 84 दिन के लिए 126GB डेटा मिलता है यानी आप हर दिन 1.5GB इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में कंपनी बिंज ऑल नाइट का भी फायदा देती है इससे आप रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक फ्री में अनलिमिटेड डेटा एक्सेस कर सकते हैं। (VI cheapest Recharge Plan)
फ्री कॉलिंग, इंटरनेट डेटा और बिंज ऑल बेनिफिट के साथ वीआई यूजर्स को इसमें फ्री एसएमएस भी ऑफर करती है। यूजर्स को इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं। वीआई का यह 719 रुपये वाला प्लान वीकेंड डेटा रोलोओवर सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में वीआई मूवीज और टीवी का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। (VI cheapest Recharge Plan)