Axis Bank FD Interest Rates : बेहद शानदार है ये FD! 5 लाख के निवेश पर मिलेगा 3021 रूपये का मंथली ब्याज, जाने पूरी डिटेल...
Axis Bank FD Interest Rates: This FD is very amazing! You will get monthly interest of Rs 3021 on investment of Rs 5 lakh, know complete details... Axis Bank FD Interest Rates : बेहद शानदार है ये FD! 5 लाख के निवेश पर मिलेगा 3021 रूपये का मंथली ब्याज, जाने पूरी डिटेल...




Axis Bank FD Interest Rates :
नया भारत डेस्क : प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर एक खास समयावधि के लिए ब्याज दरों को बदल दिया है। बैंक द्वारा प्रस्तावित नवीनतम सावधि जमा ब्याज दरें 7 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए 3.50% और 46 से 60 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए 4.00% हैं। (Axis Bank FD Interest Rates)
61 दिन से तीन महीने तक की परिपक्वता अवधि वाली जमा पर एक्सिस बैंक अब 4.50% और 3 महीने से 6 महीने की अवधि वाली जमा पर 4.75% की ब्याज दर दे रहा है। 6 से 9 महीने में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.75% की ब्याज दर मिलेगी, और 9 महीने से एक वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.00% ब्याज का भुगतान किया जाएगा।
अगर आप एक्सिस बैंक में 5 लाख की एफडी करते हैं तो आपको उस पर 3021 रूपये का मंथली ब्याज मिलेगा। एक साल से चार दिन में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 6.75% ब्याज मिलता है, जबकि एक साल से 5 दिन से 13 महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.80% ब्याज मिलता है। (Axis Bank FD Interest Rates)
बैंक (16 महीने <17 महीने) अवधि को छोड़कर 13 महीने और दो साल से कम की जमा पर 7.10 प्रतिशत प्रदान करता है। बैंक ने 16 महीने की अवधि पर 20 आधार अंक बढ़ाकर 17 महीने से कम की अवधि पर 7.30% कर दिया है। एक्सिस बैंक 2 साल से 30 महीने से कम की अवधि पर 7.20% का ऑफर देता है। (Axis Bank FD Interest Rates)