Indian Railway Ticket : रेलयात्री सावधान! अब ट्रेन ट‍िकट होने पर भी भरना होगा जुर्माना, जान ले ये जरुरी नियम, नहीं तो...

Indian Railway Ticket: Railway passengers beware! Now fine will have to be paid even if you have a train ticket, know these important rules, otherwise... Indian Railway Ticket : रेलयात्री सावधान! अब ट्रेन ट‍िकट होने पर भी भरना होगा जुर्माना, जान ले ये जरुरी नियम, नहीं तो...

Indian Railway Ticket : रेलयात्री सावधान! अब ट्रेन ट‍िकट होने पर भी भरना होगा जुर्माना, जान ले ये जरुरी नियम, नहीं तो...
Indian Railway Ticket : रेलयात्री सावधान! अब ट्रेन ट‍िकट होने पर भी भरना होगा जुर्माना, जान ले ये जरुरी नियम, नहीं तो...

Indian Railway Ticket :

 

नया भारत डेस्क :  रेलवे के नियमों का पालन करना सभी यात्रियों की जिम्‍मेदारी है। लेकिन अगर आप इसका उल्लंघन करते हैं, तो जुर्माना भरना पड़ता है। ऐसे कई नियमों की जानकारी तो आपको होगी, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि रेलवे ने एक ऐसा नियम बनाया है, जिसका भुगतान अगर न किया जाए, तो आप फंस सकते हैं। फिर भले ही आपके पास टिकट ही क्‍यों न हो। आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कौन सा नियम है। (Indian Railway Ticket)

अगर आप सोचते हैं कि जनरल टिकट लेने के बाद आप दिन में कभी भी ट्रेन में सवार हो सकते हैं तो आप गलत हैं. टिकट खरीदने के बाद ट्रेन पकड़ने की समयसीमा रेलवे ने तय कर रखी है. रेलवे के टिकट रुल्‍स के मुताबिक, यदि 199 किलोमीटर तक की यात्रा करनी है तो जनरल टिकट खरीदने के 3 घंटे के भीतर यात्री को ट्रेन पकड़नी होती है. वहीं, 200 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी के लिए 3 दिन पहले जनरल टिकट लिया जा सकता है. 199 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा के लिए अगर कोई यात्री टिकट लेता है तो उसे अपने डेस्टिनेशन स्‍टेशन तक जाने वाली पहली ट्रेन के छूटने तक या टिकट खरीदने के 3 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करनी ही होगी. (Indian Railway Ticket)

माना जाएगा बेटिकट

रेलवे ने जनरल टिकट की समयसीमा का निर्धारण साल 2016 में किया था. अब अगर कोई यात्री 199 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए खरीदे गए टिकट पर तीन घंटे बाद ट्रेन में यात्रा करता पाया जाता है तो उसे बेटिकट माना जाएगा और उससे नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा. (Indian Railway Ticket)

चालबाजी रोकने को निर्धारित करनी पड़ी समयसीमा?

साल 2016 से पहले जनरल टिकट पर यात्रा की समयसीमा निर्धारित नहीं थी. इसी का फायदा कुछ लोग उठा रहे थे. देश के कुछ बड़े स्‍टेशनों पर तो संगठित गिरोह यात्रा पूरी कर चुके यात्रियों से जनरल टिकट लेकर उसे कम दाम पर वापस यात्रियों को बेच देता था. इससे रेलवे को आर्थिक नुकसान हो रहा था. इसी को रोकने को रेलवे ने जनरल टिकट पर यात्रा करने की समय सीमा निर्धारित कर दी. (Indian Railway Ticket)