Samsung Galaxy S24 Ultra: ये है साल 2024 का सबसे एडवांस और पावरफुल फोन, AI फीचर से है लैस, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत...
Samsung Galaxy S24 Ultra: This is the most advanced and powerful phone of the year 2024, equipped with AI feature, know its specifications and price... Samsung Galaxy S24 Ultra: ये है साल 2024 का सबसे एडवांस और पावरफुल फोन, AI फीचर से है लैस, जाने इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत...




Samsung Galaxy S24 Ultra :
नया भारत डेस्क : अगर आप अपने लिए एक शानदार स्मार्टफोन की तलाश में है जिसमें एआई टेक्नोलॉजी का पैकेज मिल रहा हो तो ये फोन आपके लिए है. आइए सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के कुछ बेहतरीन AI फीचर्स पर नज़र डालते हैं. (Samsung Galaxy S24 Ultra)
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी
- नया 5x सेंसर और बड़े पिक्सेल: कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए AI बेहतर लाइट टूल्स ऑपर करता है.
- AI स्टीरियो डेप्थ मैप: पोर्ट्रेट मोड में डीप और रियल इफेक्ट बनाने में मदद करता है.
- AI ऑटो फ्रेम: वीडियो रिकॉर्ड करते समय ऑटोमेटिक सब्जेक्ट को ट्रैक करता है और फ्रेम में रखता है.
- AI सीन ऑप्टिमाइजर: शॉट के लिए बेस्ट सेटिंग्स सलेक्ट करने में आपकी मदद करता है, जिससे हर बार शानदार रिजल्ट मिलते हैं.
डेली लाइफ को आसान बनाने वाले फीचर्स
सर्कल टू सर्च: स्क्रीन के किसी भी कोने से इंस्टेंट सर्च के लिए एक स्वाइप जेस्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी आपको वीडियो में ये फोटो में किसी मॉडल के कपड़े अच्छे लग रहे हैं तो आप उस पर सर्कल करके उन कपड़ों की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. (Samsung Galaxy S24 Ultra)
कॉल में लाइव ट्रांसलेट: रियल टाइम में भाषाओं का ट्रांसलेशन करता है, जिससे विदेशी भाषाओं में कॉल करना आसान हो जाता है.
गैलरी में AI एडिटिंग: ऑटोमेटिक एडिटिंग टूल्स और इफेक्ट्स सजेस्ट करता है, फोटो के बैकग्राउंड से किसी भी चीज को हटा सकता है, और यहां तक कि ये आपके लिए वीडियो एडिट भी कर सकता है. (Samsung Galaxy S24 Ultra)
AI वॉलपेपर: आपके फोन के थीम के हिसाब से वॉलपेपर बना सकता है.
स्मार्ट असिस्टेंस: Google Assistant और Bixby को AI लैस बनाया गया है.
बैटरी लाइफ ऑप्टिमाइजेशन और गेमिंग परफॉर्मेंस
AI बैटरी के इस्तेमाल को कम करने में मदद करता है, जिससे आपको एक बार चार्ज पर ज्यादा समय मिलता है. गेमिंग परफॉर्मेंस के मामले में AI गेमप्ले को स्मूथ बनाने और फ्रेम रेट को बढ़ाने में मदद करता है. (Samsung Galaxy S24 Ultra)
कीमत और उपलब्धता
इस फोन की प्री बुकिंग 18 जनवरी से शुरू हो चुकी है, ये फोन 31 जनवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के 12GB, 256GB की कीमत 1,29,999 रुपये, 12GB, 512GB की कीमत 1,39,999 रुपये और 12GB, 1टीबी वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये है. (Samsung Galaxy S24 Ultra)