Tata Moters : टाटा मोटर्स ने किया बड़ा धमाका ! एक साथ किया तीन दमदार SUV लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स...
Tata Motors: Tata Motors did a big bang! Three powerful SUVs launched simultaneously, know full details of price and features... Tata Moters : टाटा मोटर्स ने किया बड़ा धमाका ! एक साथ किया तीन दमदार SUV लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स...




Tata Nexon jet edition :
ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए त्योहरों के सीजन में कार कंपनियां नए प्रोडक्ट और ऑफर्स की लॉन्चिंग करती हैं। Tata मोटर्स ने इसी योजना के तहत ग्राहकों के लिए अपनी एसयूवी कारों का नया एडिशन लॉन्च किया है. नए वेरिएंट में कार के लुक में तो बदलाव किया ही गया है, साथ ही इसे ज्यादा फीचर लोडेड भी बनाया गया है. इनमें ब्रॉन्ज बॉडी कलर और प्लेटिनम सिल्वर रूफ दी गई है. इंटीरियर में भी डुअल टोन कलर्स हैं. Tata Nexon jet edition
फेस्टिव सीजन के मौके पर कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए प्रोडक्ट और ऑफर्स की लॉन्चिंग करती हैं. टाटा मोटर्स ने भी इसी योजना के तहत ग्राहकों के लिए अपनी एसयूवी कारों का नया एडिशन लॉन्च किया है. टाटा मोटर्स ने Harrier, Safari, और Nexon का जेट एडिशन लॉन्च किया है. जेट एडिशन ही अब इन तीनों कारों का टॉप वेरिएंट रहने वाला है.
नए वेरिएंट में कार के लुक में तो बदलाव किया ही गया है, साथ ही इसे ज्यादा फीचर लोडेड भी बनाया गया है. इनमें ब्रॉन्ज बॉडी कलर और प्लेटिनम सिल्वर रूफ दी गई है. इंटीरियर में भी डुअल टोन कलर्स हैं. इसके अलावा तीनों कारों के जेट एडिशन में ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देने की कोशिश की गई है. (Tata Nexon jet edition)
क्या है कीमत :
टाटा नेक्सॉन के जेट एडिशन की कीमत 12.78 लाख रुपये से शुरू होकर 13.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्द है.
टाटा हैरियर का जेट एडिशन सिर्फ दो वेरिएंट – XZ+ और XZA+ में है. इनकी कीमत क्रमश: 20.90 लाख और 22.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसी तरह टाटा सफारी के जेट एडिशन की कीमत 21.45 लाख रुपये से शुरू होकर 22.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. (Tata Nexon jet edition)
Tata Harrier और Safari Jet edition के फीचर्स :
केबिन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए दोनों गाड़ियों के जेट एडिशन में वायरलेस चार्जिंग, नई लेदर सीटें, ऑटो डिमिंग ORVMs, पैनिक ब्रेकिंग अलर्ट, ब्लैक कलर डायमंड कट अलॉय, ड्राइवर और को-ड्राइव के लिए वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं.
इसमें एयर प्योरिफायर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एप्पल कारप्ले, iRA कनेक्टेड कार टेक, पैनोरमिक सनरूफ और 8.8 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं. दोनों गाड़ियों के इंजन में कोई परिवर्तन नहीं है. (Tata Nexon jet edition)
ata Nexon Jet Edition के फीचर्स :
टाटा नेक्सॉन के जेट एडिशन को स्टैंडर्ड XZ वेरिएंट पर ही बेस्ड रखा गया है. इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, ऑटो डिमिंग IRVM, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प्स, हरमन का 7-इंच फ्लोटिंग डैश-टॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और iRA कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स हैं.
इसमें दो इंजन ऑप्शन- एक 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस और 170 एनएम) और एक 1.5-लीटर टर्बो डीजल मोटर (110 पीएस और 260 एनएम) शामिल है. दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं. (Tata Nexon jet edition)