SBI ATM Rules: SBI ने बदल दिए ATM को लेकर नियम? 4 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर लगेगा इतने रुपये चार्ज...
SBI ATM Rules: SBI changed the rules regarding ATM? Withdrawing money more than 4 times will cost so much money! SBI ATM Rules: SBI ने बदल दिए ATM को लेकर नियम? 4 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर लगेगा इतने रुपये चार्ज!




SBI ATM Rules :
एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने सेविंग अकाउंट से ट्रांजैक्शन को लेकर नए तरीके से चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है. अगर आप एटीएम से 4 बार से अधिक पैसे निकालेंगे तो 173 रुपये का चार्ज देना होगा. यह राशि आपके बैंक खाते से काट ली जाएगी. वायरल हुए इस मैसेज में दावा किया गया है कि 4 बार से अधिक नकद निकासी करने पर 150 रुपये का टैक्स और 23 रुपये का सर्विस चार्ज वसूला जाएगा. कुल 173 रुपये ग्राहक के बैंक खाते से काटे जाएंगे, अगर महीने में 4 दफे से अधिक बार कैश विड्रॉल किया जाएगा. इस मैसेज के बाद कई लोग अचंभे में हैं. लोग सोच रहे हैं कि अभी तक 20-25 रुपये का चार्ज सुना था, लेकिन ये तो 173 रुपये देने की बात हो रही है. (SBI ATM Rules)
एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपये कटेंगे. एक और तोहफा…1 जून से बैंक में 4 ट्रांजैक्शन के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये चार्ज लगेगा. मैसेज में लिखा गया है कि सरकार कमाई से लेकर बचत पर भी टैक्स लगा रही है. (SBI ATM Rules)
सोशल मीडिया पर वायरल है फर्जी मैसेज:
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि बचत खाते मे वर्ष मे 40 ट्रांजेक्शन से अधिक होने पर जमा राशि से प्रति ट्रांजेक्शन 57.5 रुपये की कटौती की जाएगी और एटीएम से 4 बार से अधिक पैसा निकालने पर कुल 173 रुपये काटे जायेंगे. इस दावे को पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने झूठा करार दिया है, फैक्ट चेक में पाया गया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्रांजैक्शन संबंधी नियम में कोई बदलाव नहीं किया.
ये है RBI का नियम:
PIB फैक्ट चेक ने इन दावों को फर्जी बताया है. आपको बता दें कि ATM को लेकर ऐसा कोई नियम नहीं है. RBI की वेबसाइट के मुताबिक, आप अपने बैंक के ATM से हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वो अलग से देना होगा. (SBI ATM Rules)
ये किया जा रहा है दावा:
एक अन्य वायरल मैसेज में भी एसबीआई ATM को लेकर दावा किया जा रहा है कि ATM से 4 बार से अधिक पैसा निकलने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपये कटेंगे. फर्जी मैसेज में दावा किया गया है कि यह नियम 1 जून से लागू किया जा चुका है.