Business Idea: इस प्रोडक्ट की है जबरदस्त डिमांड, घर बैठे लाखों रुपये महीना कमाएं, जानिए कैसे करें शुरू...
Business Idea: There is tremendous demand for this product, earn lakhs of rupees a month sitting at home, know how to start... Business Idea: इस प्रोडक्ट की है जबरदस्त डिमांड, घर बैठे लाखों रुपये महीना कमाएं, जानिए कैसे करें शुरू...




Farming Business Ideas :
अगर आप खेती के जरिए पैसा कमाई करना चाहते हैं तो आपको एक ऐसा बिजनेस बता रहे हैं, जहां आप हर साल लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी हमेशा डिमांड बनी रहती है। आज कई पढ़े लिखे लोग खेती किसानी की ओर मुड़ कर लाखों रूपये आराम से कमा रहे हैं। खेती से जुड़े कारोबार के लिए सरकार सहायता भी कर रही है। आज हम आपको अदरक की खेती (Ginger Farming) करने का आइडिया दे रहे हैं। (Farming Business Ideas)
जिसका इस्तेमाल चाय से लेकर सब्जी, अचार तक में इस्तेमाल होता है। सालभर अच्छी मांग के बने रहने के साथ ही शानदार कीमत भी मिल है। इसकी सर्दियों में जबरदस्त डिमांड रहती है। इसके साथ पूरे साल ठीकठाक मांग बनीs रहती है। इसमें आप नौकरी से ज्यादा मुनाफा (profitable business) कमा सकते हैं। सबसे खास बात है कि इसकी खेती के लिए केंद्र सरकार (Central Govt) से मदद भी मिल जाएगी। (Farming Business Ideas)
कैसे की जाए अदरक की खेती?
अदरक की खेती बारिश के पानी निर्भर करती है। इसकी खेती अकेले या पपीता और दूसरी बड़े पेड़ों वाली फसलों के साथ भी की जा सकती है। एक हेक्टेयर में बुआई के लिए 2 से 3 क्विंटल तक बीज की जरूरत पड़ती है। अदरक की खेती को बेड़ बनाकर करना चाहिए। इसके अलावा बीच में नालियां बनाने से पानी भी आसानी से निकल जाता है। पानी रुकने वाले खेतों में अदरक की खेती नहीं करनी चाहिए। अदरक की खेती के लिए 6-7 पीएच वाली जमीन बेहतर मानी जाती है। अदरक की पिछली फसल के कंद का इस्तेमाल किया जाता है। (Farming Business Ideas)
अदरक बुवाई का तरीका :
अदरक की बुवाई करते समय कतार से कतार की दूरी 30-40 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 25 से 25 सेंटीमीटर होना चाहिए। इसके अलावा बीच कंदों को चार से पांच सेंटीमीटर गहराई में बोने के बाद हल्की मिट्टी या गोबर की खाद से ढक देना चाहिए। (Farming Business Ideas)
कितना आएगा खर्च :
अदरक की फसल को तैयार होने में 8 से 9 महीने का समय लग सकता है। एक हेक्टेयर में अदरक की पैदावार 150 से 200 क्विंटल तक हो जाती है। एक हेक्टेयर में अदरक की खेती में करीब 7-8 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। (Farming Business Ideas)
कितनी होगी कमाई :
अगर अदरक से कमाई की बात करें तो एक हेक्टेयर में अदरक की पैदावार 150-200 क्विंटल हो सकती है। बाजार में अदरक करीब 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है। यदि इसे 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से माने तो एक हेक्टेयर में 25 लाख रुपये तक की आसानी से कमाई हो जाएगी। (Farming Business Ideas)