Rechargeable LED Bulb: बिना बिजली सारी रात जलेगा ये बल्ब, कीमत भी है बेहद कम...

Rechargeable LED Bulb: This bulb will burn all night without electricity, the price is also very low... Rechargeable LED Bulb: बिना बिजली सारी रात जलेगा ये बल्ब, कीमत भी है बेहद कम...

Rechargeable LED Bulb: बिना बिजली सारी रात जलेगा ये बल्ब, कीमत भी है बेहद कम...
Rechargeable LED Bulb: बिना बिजली सारी रात जलेगा ये बल्ब, कीमत भी है बेहद कम...

Rechargeable LED Bulb :

 

आप भी लाइट जाने से परेशान हैं गर्मियों में बिजली कितनी जाती है ये तो हम सभी जानते हैं। इस परेशानी को कम करने के लिए हम इन्वर्टर भी लगा लेते हैं। लाइट जाते ही बल्ब बंद हो जाता है, लेकिन मार्केट में अब इसका भी उपाय आ गया है. कुछ ऐसे बल्ब अब बिक रहे हैं, जो लाइट जाने के बाद भी जलते रहेंगे. इन बल्ब को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. इन बल्ब्स में बैटरी लगी होती है, जो बल्ब ऑन होने ही चार्ज होने लगती है.  (Rechargeable LED Bulb)

आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स 

बहुत सी जगहों पर पावर सप्लाई एक बड़ी समस्या है. खासकर बरसात के मौसम में तो ये दिक्कत बहुत ज्यादा हो जाती है. कहीं बाढ़ तो कभी-कभी आंधी और बारिश की वजह से बार-बार पावर सप्लाई कटती रहती है. इस स्थिति में हर किसी के घर में पावर बैकअप के लिए इनवर्टर हो, ऐसा तो नहीं हो सकता है. हां, इमरजेंसी लाइट्स आपको जरूर मिल सकती हैं.  (Rechargeable LED Bulb)

एक इमरजेंसी लाइट वो काम नहीं कर सकती है, जो इनवर्टर करता है. मगर Rechargeable LED Bulb इस समस्या को दूर जरूर कर सकते हैं. इन बल्ब को आप सामान्य LED Bulbs की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

अच्छी बात ये है कि इन्हें चार्ज किया जा सकता है और बिजली नहीं होने पर ही भी ये रोशनी देते रहेंगे. अगर आप एक Rechargeable LED Bulb खरीदना चाहते हैं, तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे. (Rechargeable LED Bulb)

खरीद सकते हैं कई LED Bulb

ऐसे ही कुछ ऑप्शन हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं. इस कैटेगरी में आपको कई ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

WIPRO का रिचार्जेबल एलईडी बल्ब 719 रुपये में आता है. इसकी क्षमता 9W है. कंपनी की मानें तो डिवाइस को चार्ज होने में 10 घंटे का वक्त लगता है और इसमें 4 घंटे का बैकअप मिलेगा. इसको पावर देने के लिए 2200mAh की बैटरी दी गई है.

PHILIPS इन्वर्टर बल्ब को भी आप खरीद सकते हैं. 12W की क्षमता वाले दो बल्ब की कीमत 986 रुपये है. कंपनी की मानें तो इसे चार्ज होने में 8 घंटे का वक्त लगता है. इसमें भी आपको 4 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा. (Rechargeable LED Bulb)

सस्ते ऑप्शन भी हैं उपलब्ध

EVEREADY का भी इन्वर्टर बल्ब मार्केट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 479 रुपये है और इसमें भी आपको लगभग वहीं सुविधाएं मिलती हैं, जो दूसरे ऑप्शन्स में दी गई हैं. Awza का रिचार्जेबल LED बल्ब आपको एक बेहतर ऑप्शन प्रोवाइड करता है.

हालांकि, यहां पर हम कंपनी की दावों की बात कर रहे हैं. 18W का ये बल्ब USB चार्जिंग और वाटरप्रूफ फीचर के साथ आता है. इसे आप 449 रुपये में खरीदा जा सकता है. Illuminator का भी बल्ब आप यहां से खरीद सकते हैं. (Rechargeable LED Bulb)