Ola Prime Plus Service : अब कैब ड्राइवर नहीं करेगा आपकी राइड कैंसिल OLA ने प्राइम प्लस लॉन्च किया जाने पूरी डिटेल्स...
Ola Prime Plus Service: Now the cab driver will not cancel your ride Ola has announced the complete details of Prime Plus launch... Ola Prime Plus Service : अब कैब ड्राइवर नहीं करेगा आपकी राइड कैंसिल OLA ने प्राइम प्लस लॉन्च किया जाने पूरी डिटेल्स...




Ola Prime Plus Service :
नया भारत डेस्क : क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है, जब किसी कैब ड्राइवर ने आखिरी समय पर राइड कैंसिल कर दी हो? यदि हां तो आप अकेले नहीं हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने नई सर्विस शुरू की है, ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर प्राइम प्लस सर्विस का ऐलान किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नई सर्विस से यूजर्स को ‘बेस्ट ड्राइवर और टॉप कार’ का फायदा मिलेगा. ये एक प्रीमियम सर्विस है, जिसमें ड्राइवर द्वारा बुकिंग कैंसिल करने का झंझट नहीं रहेगा. इसका मतलब है कि आपको इस बात की टेंशन नहीं रहेगी कि कोई ड्राइवर बुकिंग कैंसिल कर देगा. भाविश ने बेंगलुरु में नई कैब सर्विस की शुरुआत की है. (Ola Prime Plus Service)
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने आगे कहा कि फिलहाल नई सर्विस बेंगलुरु के कस्टमर्स के लिए जारी की गई है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर वो खुद भी इस सर्विस को इस्तेमाल करेंगे और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक्सपीरिएंस शेयर करेंगे. अग्रवाल ने प्राइम पल्स सर्विस के प्राइस का खुलासा नहीं किया है. (Ola Prime Plus Service)
ट्विटर पर शेयर किया स्क्रीनशॉट-
हालांकि, उन्होंने बुकिंग का एक स्क्रीनशॉट जरूर शेयर किया है. इसमें देखकर लगता है कि ओला की नई सर्विस के तहत ट्रिप की कीमत मिनी और प्लेटफॉर्म की दूसरी कैब के मुकाबले कम रह सकती है.
यूजर्स ओला पर मिनी, ऑटो और बाइक के अलावा दूसरी कैब भी बुक कर सकते हैं. इनमें प्राइम सिडैन, प्राइम एसयूवी और ओला रेंटल्स जैसी सर्विस शामिल हैं. (Ola Prime Plus Service)
AI को किया सपोर्ट-
इस साल फरवरी में अग्रवाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की खूब बढ़ाई की थी. उन्होंने कहा था इस फील्ड में इंडिया को बढ़त लेनी चाहिए. उन्होंने इस दावे को भी खारिज किया कि इस तरह की टेक्नोलॉजी के आने से नौकरी छूट जाएगी. वो इसे प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के तौर पर देखते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि AI से प्रोडक्टिविटी 10 गुना तक बढ़ सकती है. (Ola Prime Plus Service)
इस साल हुई ओला में छंटनी-
जनवरी 2023 में ओला ने कंपनी में सुधार करते हुए टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट टीम से करीब 200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों को नौकरी से निकाला गया वे ओला कैब, ओला इलेक्ट्रिक और ओला फाइनेंशियल सर्विसेज में काम करते थे. (Ola Prime Plus Service)