Husband Wife Sehore News : पहले पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर जबरदस्ती पेशाब पीने के लिए कहा पति, महिला ने कहा-....
Husband Wife Sehore News: First the wife was brutally beaten, then the husband forcefully asked her to drink urine, the woman said-.... Husband Wife Sehore News : पहले पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर जबरदस्ती पेशाब पीने के लिए कहा पति, महिला ने कहा-....




Husband Wife Sehore News:
नया भारत डेस्क : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर अपनी पत्नी के साथ खराब व्यवहार करने और उसके साथ बुरी तरह मारपीट का आरोप लगा है. शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को जबरन पेशाब भी पिलाया. वहीं पिटाई करने का वीडियो भी पीड़ित महिला ने पुलिस को सौंपा है. (Husband Wife Sehore News)
24 साल पहले हुई थी शादी
मामला सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील के गांव का है. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह श्यामपुर तहसील के गांव की रहने वाली है और लगभग 24 साल पहले उसकी शादी सीहोर के ही अवधपुरी कॉलोनी निवासी से हुई थी. उसका कहना है कि उसका पति भवन निर्माण सामग्री का आपूर्ति करता है और उसके दो बच्चे भी हैं. (Husband Wife Sehore News)
पति पर लगा पेशाब पिलाने का आरोप
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया है कि एक दिन उसका पति पैर से बिछिया जबरिया उतारने लगा. जब उसने इस बात का विरोध किया तो पति ने उसकी पिटाई की. बच्चों के आ जाने पर उन्होंने बचा लिया. यह सिलसिला लगातार कई बार चला. निर्वस्त्र कर पीटा भी और एक बार तो पेशाब भी पिलाई. पीड़िता ने बताया कि महिला ने बताया कि मेरे बहुत मना करने के बावजूद पैर से बिछिया निकाल दी. (Husband Wife Sehore News)
मैं बार-बार इसके लिए मना करती रही मगर वो नहीं माने. पति झगड़ रहा था कि तभी बच्चे अंदर आ गए. उन्होंने पूछा तो मैंने बताया कि इस आदमी ने मेरी बिछिया निकाल ली. महिला के अनुसार इसके बाद पति और ज्यादा गुस्सा हो गया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. (Husband Wife Sehore News)
पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी
श्यामपुर पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.