CG Vidhansabha Monsoon Session 2023 : आज होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, विपक्ष दागेगा इन मंत्रियों पर सवालों के तीर, सदन में जोरदार हंगामे के आसार....
छतीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। विपक्ष के लाये अविश्वास प्रस्ताव पर आज से चर्चा होगी।




रायपुर। छतीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। विपक्ष के लाये अविश्वास प्रस्ताव पर आज से चर्चा होगी। उससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के प्रश्नकाल में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया कर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, सहकारिता मंत्री रवींद्र चौबे, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और महिला एवं बाल विकास मंत्री पत्रों को पटल पर रखेंगे। ध्यानाकर्षण में विधायक रेणु जोगी राज्य में संचालित निजी विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सा शिक्षा और आयुष विश्वविद्यालय के मापदंड का पालन नही किये जाने चिकित्सा शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी, तो वहीं विधायक इंदु बंजारे जांजगीर-चांपा अंतर्गत तहसील नवागढ़ में ग्राम बरगांव में भू माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने का मुद्दा उठायेंगी।
वहीं वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण, विधायक धनेंद्र साहू, विधायक लक्ष्मी ध्रुव, विधायक लखेश्वर बघेल और कुलदीप जुनेजा प्रतिवेदनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे।