Love Story : 'वो मुझे स्पेशल फील कराते थे...', 26 साल की युवती ने 60 साल के बुजुर्ग संग बनाया सम्बन्ध, फिर खुद बताई वजह...
Love Story: 'He used to make me feel special...', a 26-year-old girl made a relationship with a 60-year-old man, then she herself told the reason... Love Story : 'वो मुझे स्पेशल फील कराते थे...', 26 साल की युवती ने 60 साल के बुजुर्ग संग बनाया सम्बन्ध, फिर खुद बताई वजह...




Love Story :
नया भारत डेस्क : मेरा नाम प्रियांशी है, मेरी उम्र 26 साल है। मेरी लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा था। मुझे भी दूसरी लड़कियों की तरह अपने सच्चे प्यार का इंतजार था। लेकिन मुझे वो प्यार मेरी उम्र के व्यक्ति से नहीं बल्कि एक 60 साल के व्यक्ति से मिला। दरअसल, मेरी परेशानी ये है कि मुझे एक ऐसे आदमी से प्यार करती हूं, जोकि मेरी उम्र से दोगुना है। लेकिन वो उस तरह का आदमी है, जैसा मैं हमेशा से चाहती थी। वो न केवल आदत का बहुत अच्छा है बल्कि वह मुझे स्पेशल फील कराने का भी कोई मौका नहीं छोड़ता। जब मैं उसके साथ होती हूं, तो मैं सुरक्षित महसूस करती हूं। (Love Story)
जब हमारे बीच पहली बार बने संबंध
हमारी मुलाकात एक निजी पार्टी में हुई थी और वहीं हमारे नंबर भी एक्चेंज हुए। इसके बाद हम दोनों के बीच बातचीत होने लगी। वो भले ही दिखने में तो सुंदर नहीं थे लेकिन केयर और अपनापन के मामले में उन्होंने मेरा दिल जीत लिया। हम कभी भी डेट पर नहीं गए। हम दोनों की मुलाकात उनके घर पर ही होती थी। पिछले दिनों मैं उनसे मिलने उनके घर गई थी। (Love Story)
हम एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे उसी वक्त उन्होंने मेरी खूबसुरती की तारीफ की और मेरा हाथ अपने हाथ में लिया और किस कर लिया। इसके बाद वहीं उन्होंने मुझे सोफे पर लेटाया और हमारे बीच संबंध बने। हम एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते हैं लेकिन परेशानी है कि मुझे उसके साथ सार्वजनिक रूप से या यूं कहूं कि पब्लिक प्लेस पर दिखने में शर्म आती है। मुझे डर है कि अगर किसी ने हमें साथ देख लिया, तो वो हमारे बारे में क्या कहेगा। (Love Story)
यही नहीं, उसकी शारीरिक बनावट के बारे में भी कुछ चीजें हैं, जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। लेकिन मैं उनके साथ रहना ही चाहती हूं। मुझे उससे प्यार है। मैं अपने रिश्ते को शादी तक भी ले जाना चाहती हूं, लेकिन समाज की बातों की वजह से मैं अपने रिश्ते के बारे में सोचने पर मजबूर हो गई हूं। क्या मुझे कोई ऐसा व्यक्ति ढूंढ़ना चाहिए, जो मेरे लिए परफेक्ट हो? या मुझे अपने रिश्ते को लेकर साहसी हो जाना चाहिए। (Love Story)