Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर बहनें जरूर करें ये उपाय, खुल जाएंगे भाई की तरक्की के सारे रास्ते...

Raksha Bandhan 2023: Sisters must do these measures on Rakshabandhan, all the ways of brother's progress will open... Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर बहनें जरूर करें ये उपाय, खुल जाएंगे भाई की तरक्की के सारे रास्ते...

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर बहनें जरूर करें ये उपाय, खुल जाएंगे भाई की तरक्की के सारे रास्ते...
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर बहनें जरूर करें ये उपाय, खुल जाएंगे भाई की तरक्की के सारे रास्ते...

Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023 :

 

नया भारत डेस्क : सावन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त और 31 अगस्त के दिन मनाया जाएगा. बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 30 अगस्त को भद्रा का साया होने के कारण इस दिन को शुभ नहीं माना जा रहा इसलिए कुछ लोग 31 अगस्त को राखी का त्योहार मनाएंगे. (Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023)

बता दें कि रक्षाबंधन पर इस बार ग्रह-नक्षत्रों की विशेष स्थितियों के कारण ज्योतिष उपाय के लिए ये दिन बेहद खास माना जा रहा है. अगर बहनें भाई की तरक्की की कामना करती हैं, तो इस दिन कुछ छोटे से उपाय भाई के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. इन उपायों को करने से आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा. कहते हैं कि इससे भाई-बहन के रिश्तों में मजबूती आती है. (Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023)

रक्षाबंधन पर कर लें ये उपाय :

1.अगर भाई-बहन के बीच कोई अनबन चल रही है, तो रक्षाबंधन पर पहले गणेश जी को राखी बांधे और इसके बाद ही भाई को राखी बांधें. इस उपाय को करने से भाई-बहन के बीच प्यार बढ़ता है. रिश्ते में मजबूती आती है. साथ ही, घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.

2.भाई की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए रक्षाबंधन के दिन ये उपाय अवश्य कर लें. इसके लिए बहन एक गुलाबी रंग के कपड़े में अक्षत, सुपारी और चांदी का सिक्का रखकर भाई को दे दें. इसके बाद भाई इस पोटली को धन रखने वाली जगह या फिर तिजोरी में संभाल कर रख लें. इस उपाय को करने से भाई को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

3.अगर आप घर में सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो इस दिन गरीबों को भोजन कराएं. गाय को हरी घास खिलाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और जीवन में आनंद बढ़ता है.

4.अगर भाई-बहन की तरक्की में बाधाएं आ रही हैं, तो रक्षाबंधन के दिन पंचमेवा खीर का उपाय करें. इसके लिए मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और कन्या को पंचमेवा खीर बांटे. इस उपाय को करने से करियर में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

राखी बांधने का मंत्र :

रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम का त्योहार है. बहनें जब अपने भाई को राखी बांधती हैं तो एक मंत्र का उच्चारण करती हैं. वह नीचे दिया गया है, जिसे आप राखी बांधते समय बोल सकती हैं.

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल:।।

रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त 2023 :

इस साल 2023 में रक्षाबंधन का त्योहार 2 दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जा सकता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है. इसमें भद्रा सुबह 10 बजकर 58 मिनट से रात 09 बजकर 01 मिनट तक है. (Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023)

ऐसे में 30 अगस्त को रक्षाबंधन को भद्रा के कारण राखी बांधने का मुहूर्त सुबह में नहीं है. उस दिन रात में राखी बांधने का मुहूर्त है. 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा सुबह 07:05 बजे तक है, इस समय में भद्रा नहीं है. इस वजह से सुबह में आप राखी बंधवा सकते हैं. ऐसे में इस साल रक्षाबंधन 2 दिन 30 और 31 अगस्त को मनाया जा सकता है. (Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2023)

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 2023 :

रक्षाबंधन मुहूर्त, 30 अगस्त: रात 09:01 बजे के बाद से.
रक्षाबंधन मुहूर्त, 31 अगस्त: सूर्योदय काल से सुबह 07:05 बजे तक.

रक्षाबंधन 2023 भद्रा समय :

30 अगस्त को राखी वाले दिन भद्रा सुबह 10:58 बजे से रात 09:01 बजे तक
भद्रा पूंछ: शाम 05:30 बजे से शाम 06:31 बजे तक
भद्रा मुख: शाम 06:31 बजे से रात 08:11 बजे तक