Honda Hornet 2.0 Launch Price Features : Honda का बड़ा धमाल! लॉन्च कर दी 2.0 लीटर की दमदार बाइक, मिल रही 10 साल की वारंटी, जाने कीमत...

Honda Hornet 2.0 Launch Price Features: Honda's big bang! Launched 2.0 liter powerful bike, getting 10 years warranty, know the price... Honda Hornet 2.0 Launch Price Features : Honda का बड़ा धमाल! लॉन्च कर दी 2.0 लीटर की दमदार बाइक, मिल रही 10 साल की वारंटी, जाने कीमत...

Honda Hornet 2.0 Launch Price Features : Honda का बड़ा धमाल!  लॉन्च कर दी 2.0 लीटर की दमदार बाइक, मिल रही 10 साल की वारंटी, जाने कीमत...
Honda Hornet 2.0 Launch Price Features : Honda का बड़ा धमाल! लॉन्च कर दी 2.0 लीटर की दमदार बाइक, मिल रही 10 साल की वारंटी, जाने कीमत...

Honda Hornet 2.0 Launch Price Features:

 

नया भारत डेस्क : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने ओबीडी2 कंप्लायंट 2023 होर्नेट 2.0 भी लॉन्च कर दी है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,39,000 रुपये है। पहले के मुकाबले अपडेटेड होर्नेट बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही ओबीडी2 कंप्लायंट इंजन से लैस है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने OBD2 कंप्लायंट 2023 हॉर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) बाइक लॉन्च कर दी है. (Honda Hornet 2.0 Launch Price Features)

2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 को 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश किया गया है. अपडेटेड बाइक नए फीचर्स, BS-VI फेज-2 और OBD2 कंप्लायंट इंजन सहित कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आती है. HMSI इस मोटरसाइकिल के साथ स्पेशल 10-साल का वारंटी पैकेज (3-साल स्टैंडर्ड + 7-साल वैकल्पिक) भी दे रही है. 2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 नए बॉडी ग्राफिक्स, ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एक्स-शेप्ड एलईडी टेल लैंप), स्प्लिट सीट और टैंक पर चाबी लॉक के साथ आती है. बाइक में शॉर्ट मफलर, 10-स्पोक अलॉय व्हील और एल्यूमीनियम फिनिश वाले फुट पेग्स हैं. (Honda Hornet 2.0 Launch Price Features)

2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 में 184.4cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BS-VI, OBD2 कंप्लायंट PGM-FI इंजन है. यह इंजन 17.03bhp और 15.9Nm जनरेट करने में सक्षम है. OBD2 हॉर्नेट 2.0 कई सेंसर और मॉनिटर कम्पोनेंट्स के साथ आती है. अगर बाइक में कोई खराबी होती है तो सेंसर्स की मदद से बाइक के इंस्ट्रूमेंट पैनल पर चेतावनी लाइट आ जाती है. (Honda Hornet 2.0 Launch Price Features)

यह मोटरसाइकिल असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ आती है. फ्रंट में गोल्डन अपसाइड डाउन (USD) फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है. इसमें पूरी तरह से डिजिटल लिक्विड-क्रिस्टल इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, बैटरी वोल्टमीटर, ट्विन ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और घड़ी जैसी जानकारियां बताता है. (Honda Hornet 2.0 Launch Price Features)

2023 होंडा हॉर्नेट 2.0 में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ डुअल, पेटल डिस्क ब्रेक हैं. मोटरसाइकिल में चौड़े ट्यूबलेस टायर (110 मिमी आगे और 140 मिमी पीछे), इंजन-स्टॉप स्विच, हजार्ड लाइट, और साइड स्टैंड इंडिकेटर हैं. (Honda Hornet 2.0 Launch Price Features)