IRCTC Vaishno Devi Darshan: Navratri में वैष्णो देवी जाने वालों के लिए Good News, रेलवे ने दिया तोहफा, सुनकर खुशी से उछले सभी भक्त....
IRCTC Vaishno Devi Darshan: Good news for those going to Vaishno Devi in Navratri, Railways gave a gift, all the devotees jumped with joy... IRCTC Vaishno Devi Darshan: Navratri में वैष्णो देवी जाने वालों के लिए Good News, रेलवे ने दिया तोहफा, सुनकर खुशी से उछले सभी भक्त....




IRCTC Vaishno Devi Darshan :
नया भारत डेस्क : 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि (navratri 2023) शुरू हो रही है और इस अवसर पर लाखों की भीड़ में लोग माता के दर्शन के लिए जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि अब रेलवे की ओर से क्या खास पहल शुरू की गई है. अगर आप भी इस बार चैत्र नवरात्रि में वैष्णों देवी (Vaishno Devi News) के दर्शन के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह गुड न्यूज आपके लिए है. बता दें 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि (Navratri 2023) शुरू हो रही है और इस अवसर पर लाखों की भीड़ में लोग माता के दर्शन के लिए जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि अब रेलवे की ओर से क्या खास पहल शुरू की गई है. (IRCTC Vaishno Devi Darshan)
वैष्णों देवी समेत इन माताओं के दर्शन का मिलेगा मौका :
IRCTC ने बताया है कि इस बार वैष्णों देवी के दर्शन करने के साथ ही आपको कांगड़ा देवी, ज्वाला जी, मां चामुंडा और चिंतपूर्णी के भी दर्शन करने का मौका मिलेगा. रेलवे की ओर से एक खास टूर पैकेज निकाला गया है, जिसके तहत आप आसानी से माता के दर्शन कर सकते हैं. (IRCTC Vaishno Devi Darshan)
दिल्ली से कर सकते हैं यात्रा :
आपको बता दें रेलवे की ओर से 5 देवी के दर्शन के लिए खास टूर पैकेज निकाला गया है. इसमें आपको थर्ड एसी के साथ ही स्लीपर क्लास में भी बुकिंग का मौका मिलेगा. आप 22 मार्च और 29 मार्च की बुकिंग करा सकते हैं. यह ट्रेन जयपुरे से चलेगी, लेकिन आप इसे गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली समेत कई स्टेशनों से पकड़ सकते हैं. (IRCTC Vaishno Devi Darshan)
कितना आएगा किराया?
इसमें किराय क्लास के हिसाब से अलग-अलग होगा. अगर आप 5 लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो स्लीपर क्लास के लिए आपको 10,740 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, सिंगल शेयरिंग में 14,735 रुपये, डबल शेयरिंग में 11,120 रुपये खर्च होंगे. (IRCTC Vaishno Devi Darshan)
चेक करें ऑफिशियल लिंक :
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NJR044 पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. (IRCTC Vaishno Devi Darshan)