Hook Kick: लड़के ने हवा में उड़ते हुए मारा गजब का हुक किक, कि लोग देखते ही रह गये...

Hook Kick: The boy hit a wonderful hook kick while flying in the air, that people were left watching... Hook Kick: लड़के ने हवा में उड़ते हुए मारा गजब का हुक किक, कि लोग देखते ही रह गये...

Hook Kick: लड़के ने हवा में उड़ते हुए मारा गजब का हुक किक, कि लोग देखते ही रह गये...
Hook Kick: लड़के ने हवा में उड़ते हुए मारा गजब का हुक किक, कि लोग देखते ही रह गये...

Hook Kick :

 

एक हैरान करने वाला वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का गजब का हुक किक (Hook Kick) मारते नजर आता है. उसने हवा में उड़ते हुए जो किक मारी, कसम में वैसा सिर्फ फिल्मों में ही देखने को मिलता है. आमतौर पर लोग ऐसा सोचते हैं कि फिल्मों में दिखाए जाने वाले स्टंट्स (Stunts) फेक होते हैं, लेकिन इस वीडियो को देख कर आप समझ जाएंगे कि ऐसा सच में भी हो सकता है. जो लोग जूडो-कराटे और ताइक्वांडो सीखते हैं, उनके लिए हुक किक कोई मुश्किल काम नहीं होता. हां, इतना जरूर है कि इसमें परफेक्शन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. (Hook Kick)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का खड़ा है और उसके सिर पर एक प्लास्टिक की बोतल रखी हुई है. वहीं, सामने खड़ा एक दूसरा लड़का हुक किक मारकर उस बोतल को गिराने की कोशिश करता है. वह पहले हवा में छलांग लगाता है और एक राउंड घूमकर फिर बोतल को अपने पैर से गिराता है. ये गजब का स्टंट है, जिसे देख कर कोई भी हैरान हो जाए. आमतौर पर ऐसे जबरदस्त स्टंट्स देखने को मिलते नहीं हैं. ये कमाल का वीडियो है, जिसे लाखों लोग पसंद कर रहे हैं. (Hook Kick)

देखें वीडियो