Jugaad Video: देसी स्पाइडर मैन के वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखिए कैसे इस साइकिल सवार ने पार किया खतरनाक रास्ता...
Jugaad Video: Desi Spider-Man's video created panic on the Internet, see how this cyclist crossed the dangerous path ... Jugaad Video: देसी स्पाइडर मैन के वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखिए कैसे इस साइकिल सवार ने पार किया खतरनाक रास्ता...




Jugaad Video:
इन दिनों देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे- ये बंदा तो देसी स्पाइडर मैन (Desi Spiderman) निकला. दरअसल, गली में पानी जमा होने के कारण एक साइकिल सवार वहां से कुछ ऐसे निकलता है, जिस देखकर आपको स्पाइडर मैन की याद आ जाएगी. (Jugaad Video)
आपने देसी जुगाड़ के कई वीडियोज देखने होंगे, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आपको भी स्पाइडरमैन याद आ जाएगा. वीडियो में पानी से भरे रास्ते को पार करने के लिए युवक जो कुछ भी करता है, उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. बारिश के मौसम में अक्सर गली-मोहल्लों में जलभराव जैसी समस्या देखने को मिलती है. वहीं, अगर बारिश न भी हो तो भी कई जगहों पर कीचड़ या फिर पानी भरा हुआ देखने को मिलता है. ऐसे में हर कोई बिना कपड़ों को गंदा किए उस जगह से निकलने की जुगाड़ (Jugaad) भिड़ाता रहता है. (Jugaad Video)
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारिश के बाद सड़क पानी से लबालब हो गया है. तभी एक साइकिल सवार उस रास्ते से कुछ सामान लेकर आ रहा होता है. इस बीच, उसे पानी से भरा सड़क दिखता है. इसके बाद वह इसे पार करने के लिए जो भी जुगाड़ भिड़ाता है, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. आप देख सकते हैं कि बंदा दिमाग लगाकर साइकिल के सहारे दीवार पर चढ़ता है और स्पाइडर मैन की तरह चलते हुए बड़ी आसानी से उस रास्ते को पार कर लेता है. (Jugaad Video)
यहां देखिए ‘देसी स्पाइडरमैन’ का वीडियो
वीडियो देखने के बाद आप भी यही सोच रहे होंगे कि अगर इस बंदे की जगह कोई और होता, तो शायद दीवार से फिसलकर गिर गया होता. क्योंकि साइकिल पर जिस तरह से लेटकर बंदा दीवार पर चला, वह वाकई में हैरान कर देने वाला है.
कुछ ही सेकंड के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर naturelife_ok नाम के पेज पर शेयर किया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. एक दिन पहले अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक 30.5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोग लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. अब इस वीडियो को देखने के बाद किसी को स्पाइडर मैन याद आ रहा है, तो कोई इसे निंजा टेक्नीक बता रहा है. (Jugaad Video)