Funny Video: अधेड़ पुलिसवाले के सुई देखते ही बच्चे की तरह रोना देख नही रोक पाएंगे अपनी हंसी, देखे विडियो...

Funny Video: Seeing the needle of a middle-aged policeman, you will not be able to stop crying like a child, see your laughter, watch the video... Funny Video: अधेड़ पुलिसवाले के सुई देखते ही बच्चे की तरह रोना देख नही रोक पाएंगे अपनी हंसी, देखे विडियो...

Funny Video: अधेड़ पुलिसवाले के सुई देखते ही बच्चे की तरह रोना देख नही रोक पाएंगे अपनी हंसी, देखे विडियो...
Funny Video: अधेड़ पुलिसवाले के सुई देखते ही बच्चे की तरह रोना देख नही रोक पाएंगे अपनी हंसी, देखे विडियो...

Funny Video Viral :

 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में अधेड़ पुलिसवाला इस तरह रो रहा है कि उसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां पुलिस अधिकारी के निर्देश पर हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसके बाद ट्रेनिंग के लिए जवानों की खून की जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए जाने लगे।

यह मामला उन्नाव के काली मिट्टी स्थित अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा के निर्देश पर यहां एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है। इस दौरान कैंप में ट्रेनिंग के लिए आए जवानों की खून जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा था। मगर जैसे ही उन्होंने डॉक्टर के हाथ में सुई देखी तो धीरे से लगाने की प्रार्थना करने लगे। हाथ तक जोड़ने लगे। मगर सैंपल लेने के लिए डॉक्टर ने जैसे ही सुई उनकी बांह की तरफ की वो रोने लगे। फ्रेम में ये दृश्य देखकर सहज ही हंसी छूट जाएगी। वो ऐसे रोते हैं जैसे कोई छोटा बच्चा रो रहा है। फ्रेम के आखिर में जो कुछ होता है सबसे ज्यादा मजेदार है।

देखे विडियो :

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)